दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए तीन दिन पहले पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

 540 total views

देहरादून। सीमान्त क्षेत्रों में  मतदान कराने को पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना हो गये।  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के चीन सीमा से सटे दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए तीन दिन पहले ही मतदान पार्टियों को शुक्रवार को रवाना कर दिया गया है।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 14 फरवरी को एक साथ वोट डाले जाएंगे। पिथौरागढ़ की सीमांत धारचूला सीट पर व्यास, चौरासी घाटी में कई गांव मौजूद हैं। इन गांव में जिला प्रशासन के लिए चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं है।
हिमालय की गोद में बसे इन गांवों में इन दिनों भारी बर्फ जमी हुई है। इसके बावजूद आज जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान की ओर से  अट्ठारह मतदान पार्टियों को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। रवाना होने से पहले इन कार्मिकों की ओर से पोस्टल बैलेट से अपना मतदान किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी  चौहान ने कहा कि मतदान पार्टियों को रिजर्व ईवीएम के अलावा प्रत्येक टीम को साथ एक एक फार्मेसिस्ट, आवश्यक मेडिकल उपकरण, सेटेलाइट फोन व आपदा से बचाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है।

इन मतदेय स्थलों को हुई पार्टियां रवाना

  स्थल पातो, बुई, सांईपोलू, छाना, कनार, होकरा, खोएम, नामिक, बौना, तोमिक, जसपुर खान कनलका, क्वीरीजिमिया, जौलढुंगा, उच्छैती, बादनीधार, भवन चौना, जैंती तथा मेतली सरीखे दुरस्थ मतदान केन्द्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *