दुर्गम स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से पहुचायेंगे दवा : राहुल गांधी

 163 total views

  राहुल बोले मैं यहां सच्चाई बताने आया हूं

अल्मोड़ा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अल्‍मोड़ा ज‍िलेे के  जागेश्वर विधानसभा सीट के दन्या में पहुँचे। यहां पर उन्होंने उत्‍तराखंड स्‍वाभिमान रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने
उत्तराखंड और केंद्र की भाजपा पर जमकर हमला बाेला। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के तांबे के कारोबार को आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि पहाड़ में जिन इलाकों में गाड़ी नहीं पहुँचती।  वहां पर ड्रोन के माध्यम से दवा पहुँचायेगे।
उन्होंने कहा कि देश की हालत आप जानते हो, पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को राेजगार का वादा, 15 लाख खाते में डालने का वादा और काला धन वापस लाने का वादा किया था। क्या कोई वादा पूरा हुआ? क्या आजकल पीएम मोदी अपने संबोधनों में इन वादों का जिक्र करते हैं। क्या देश के युवाओं को रोजगार मिला ? मोदी जी कुछ अबरपतियों के लिए काम करते हैं। ये अमीर लोग रोजगार नहीं देते हैं। हम आपसे वादा करते हैं हमारी सरकार आई तो चार धाम, चार काम का वादा पूरा करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं यह बताने आया हूं युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिलता है। यूपीए सरकार में सूक्ष्म लघु उद्यम वाले लोगों को उठाने के लिए पूरी शक्ति लगा देती थी। अब मोदी सरकार आठ से 10 अरबपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। नोट बंदी हुई। उससे किसानों को कितना फायदा हुआ। कोई कह सकता है। छोटा व्यापारी, मध्यम वर्ग कह सकता है कि नोट बंदी से फायदा हुआ है। आप बैंक की लाइन में खड़े थे। उस लाइन में देश के किसी अरबपति को देखा। एक भी नहीं था। हिंदुस्तान के मजदूर, छोटे दुकानदारों की जेब से पैसा निकाला और दो तीन अरबपतियों को दिया। और भाषणों में कहा काले धन को मिटाने का काम किया है।
फिर जीएसटी लागू की। पांच अलग-अलग टैक्स लगाए। छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग, किसानों को तंग किया गया। कोरोना के समय देखा होगा। मजदूरों को पैदल चलते देखा। दिल्ली, मुम्बाई, बंगलुरु से पैदल चले जा रहे थे। बस तक की उनके लिए व्यवस्था नहीं की। आपने इंटरनेट मीडिया में देखा की नहीं। एक छोटे बिजनेस चलाने वाले व्यक्ति ने जहर खा लिया। उसने मरने से पहले नरेंद्र मोदी का नाम लिया। उसने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। हम मुर्दाबाद नहीं कहते। हम लड़ते है पूरा दम लगाकर। हिंसा और गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते। राहुल गांधी ने मंच में तांबे का कलश जो कार्यकर्ताओं ने भेंट में दिया। उसे मंगाया और उसे दिखाकर कहा ये आप लोगों ने बनाया है। इसके माध्यम से आपको रोजगार मिलना चाहिए। ये आपकी तपस्या है। इसका फायदा मिलना चाहिए। आपके जो एमएलए है आपकी मदद के लिए हरी प्रसाद टम्टा संस्थान खोलने का प्रयास किया था। 100 करोड़ रुपए आपकी मदद के लिए भेजा।

हर वादे को पूरा करने का दिया भराेसा

संस्थान से दस हजार लोगों को रोजगार मिल सकता था। बीजेपी ने उस संस्थान को बनने नहीं दिया। आपका पैसा छीनकर कहीं और भेज दिया। कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो झूठे वायदे नहीं करेंगे। मैं यहां सच्चाई बताने आया हूं। कांग्रेस ने चार वायदे आपसे किए हैं। और इसे पूरे करके दिखाएंगे। चार धाम, चार काम करेंगे। मैं आपकों चार लाख युवाओं को काम कैसे देखी। एक सरकारी पदों को भरा जाएगा। दूसरा यहां पर संस्थान खोलेंगे। हथकरघा उद्याेग से दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मार्केटिंग उत्तराखंड में ही बल्कि देश में करेंगे। तीसरा छोटे व्यापारी, लघु सूक्ष्म उद्यमियों को मदद की जाएगी। जिससे चार लाख रोजगार उत्तराखंड को दिलवाएंगे।

गैस सिलिंडर 500 रुपए में देने की दी गारंटी

कहा कि मैं यहां गारंटी दे रहा हूं गैस सिलिंडर 500 रुपया में मिलेगा। हम न्याय योजना ला रहे हैं। हमें दो हिंदुस्तान नहीं एक हिंदुस्तान चाहिए। 5 लाख सबसे गरीब परिवारों बैंक एकाउंट में साल का 40 हजार रुपया। दवाई, अस्पताल के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। दवाई, डाक्टर आपके दरवाजे पहुंचाएंगे। जहां गाड़ी नही चलती वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस से पहुंचाएंगे। जहां मोटर साइकिल नहीं पहुंचती वहां ड्रोन के माध्यम से दवाई पहुंचाएंगे। एक व्यक्ति की सरकार नहीं चलाना चाहते। हमें राजा नहीं चाहिए। हमें गरीब, किसान, मजदूरों की सरकार चाहिए। जिसके दरवाजे इनके लिए हमेशा खुले हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *