130 total views
मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत नेसनसनीखेज अश्लील फिल्म (पोर्न) मामले के मुख्य आरोपी व्यवसायी राज कुंद्रा को दो सप्ताह (10 अगस्त) तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को अदालत के समक्ष मंगलवार को पेश किया गया।
पुलिस ने अदालत को बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है इसलिए कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ाई जाए। अदालत को बताया गया कि पुलिस को एक निजी बैंक खाते में कुंद्रा की कंपनी से जुड़े 1.13 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसकी वे आगे जांच करना चाहते हैं।
रिमांड याचिका का विरोध करते हुए, बचाव पक्ष के वकील अब्बाद पोंडा ने तर्क दिया कि कुंद्रा की हिरासत उन अपराधों में मांगी जा रही है जो दो गैर-जमानती आरोपों को छोड़कर बड़े पैमाने पर जमानती हैं। दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद अदालत ने पुलिस हिरासत की बजाय कुंद्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हालांकि कुंद्रा की जमानत याचिका पर मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी की अदालत में 28 जुलाई को सुनवाई होगी। कुंन्द्रा को 19 जुलाई को पोर्न मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था।