690 total views
कलाकारों की जीवंत अभिनय देख, अंतिम दृश्य तक पंडाल में जमे रहे दर्शक
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
यहां स्थित पालिका के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम की 65वीं लीला का मंचन का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री और रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल व पालिका अध्यक्ष तथा लीला कमेटी के संरक्षक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के हाथों किया गया था।
उद्घाटन के मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमेश असवाल, सचिव विकास उनियाल, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह राणा, कमेटी के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी,कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद गंगोटी, हितेश जोशी, नरपाल सिंह भंडारी, ऋतुराज सिंह नेगी व महेश गुसाईं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शक उपस्थित रहे।
पालिका के रामलीला मैदान में आयोजित 65वीं रामलीला में तृतीय रात्रि को दृश्यों के मंचन में कलाकारों के जीवंत अभिनय देख दर्शक देर रात तक लीला का आनंद उठाते रहे।
गत बीती रात को प्रभु श्रीराम की बारात धूमधाम से निकाली गयी। तृतीय रात्रि को राम की बारात जनकपुरी पहुंचती है।जहां पर शिव धनुष तोड़ श्रीराम ने स्वयंवर जीता,और सीता राम की हो गयी। जिसके बाद सीता के साथ उनका विवाह संपन्न हुआ।
यह दृश्य देख दर्शक खुशी से झूम उठे, और पूरा पंडाल प्रभु राम की जय, माता सीता की जय उद्घोष के साथ गुंजायमान हो उठा।
अगले दृश्य में महारानी कैकेयी राजा दशरथ से राम के लिए वनवास मांगती है। जिसको देखकर दर्शक मायूस व भावविभोर हो जाते हैं। दशरथ की भूमिका में धूम सिंह नेगी, कैकेयी की भूमिका में तेजराम सेमवाल के शानदार अभिनय देख , दर्शकों की तालियों से पंडाल गूंज उठा। अपने अभिनय की दम पर कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाह- वाही लूटी।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमेश असवाल, सचिव विकास उनियाल, कोषाध्यक्ष संतोष राणा, महेश गुसाईं, ऋतुराज सिंह नेगी, द्वारिका प्रसाद जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।