390 total views
देहरादून। मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, भारत का काफी तेजी से बढ़ रहा ऑटो टैक्सी और बाइक्स सर्विस प्लेटफॉर्म, रैपिडो 14 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून में वोटर्स को फ्री बाइक टैक्सी राइड का ऑफर देगा। अपने घर से 3 किमी दूर इलेक्शन बूथ तक आने-जाने के लिए फ्री राइड की सुविधा प्राप्त करन के लिए यूजर्स को कोड MYVOTE’ का प्रयोग करना पड़ेगा।
रैपिडो में बाइक टैक्सी के हेड श्री रोहित राठौड़ ने कहा, “चुनाव भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने का अभिन्न अंग हैं। लोगों को इलेक्शन बूथ तक आसानी से पहुंचाने के लिए हम उन्हें देहरादून में मतदान के दिन फ्री राइड देंगे। हमारा मकसद इस साल चुनाव के दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए हम उन्हें सुविधाजनक, समय से और किफायती ढंग से यातायात के साधन उपलब्ध करा रहे हैं। अनिवार्य मतदान के लिए हम अपना योगदान देकर काफी उत्साहित है। हमें आशा है कि इससे वोटरों की संख्या बढ़ेगी।”
रैपिडो भारत के 100 से ज्यादा शहरों में बिना किसी परेशानी के कहीं भी आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान कर रही है। ऑटो और बाइक टैक्सी बुकिंग ऐप उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में वोटर्स को फ्री राइड्स का ऑफर दे रहा है। इस प्लेटफॉर्म से गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज में मतदान के दिन 3 किमी के दायरे में सफर करने पर बाइक टैक्सी राइड पर 100 फीसदी की छूट मिलेगी।
यह कैसे काम करता है?
ऐप को आईओएस या एंड्रॉयड से डाउनलोड कीजिए। अपने अकाउंट में लॉगइन कीजिए और बुकिंग करना शुरू कीजिए। एक बार बुक हो जाने पर, राइड की राशि और कैप्टन की जानकारी होमपेज पर आ जाएगी और वह तुरंत ही पिक-अप लोकेशन पर पहुंच जाएंगे। आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमारे कैप्टन के पास अतिरिक्त हेलमेट भी होगा, जो राइड के समय आपको दिया जाएगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। आपकी सुरक्षा हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। अब जब रैपिडो आपके आस-पास है, ट्रैफिक की परेशानी से निजात पाइए और हमारे शहरों की सैर कीजिए।