580 total views
- महाविद्यालय नरेंद्रनगर में पत्रकारिता एवं जनसंचार परिषद का गठन
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में वर्ष-2023-24 के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार परिषद का गठन कर लिया गया है।
महाविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार परिषद के गठन के बाद विभाग के प्राध्यापक डॉ० विक्रम बर्त्वाल ने नवगठित परिषद की कार्यकारिणी सहित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार परिषद गठन करने का मकसद वैश्विक स्तर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में तेजी के साथ हो रहे बदलाव अवगत होना है।
कहा कि सूचना के इस युग में रोजगार मूलक शिक्षा के क्षेत्र में पत्रकारिता एवं जनसंचार का भी अपना महत्वपूर्ण स्थान है।
डॉ विक्रम ने कहा कि उक्त संकाय के अंतर्गत समाचारों का बेहतरीन संपादन, संकलन, प्रसारण, तकनीकी और निष्पादन कला में पारंगत युवा जहां समाज का दर्पण होता है, वहीं इस क्षेत्र में वे अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए, वे पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में अपना शानदार करियर बना डालते हैं।
डा०बर्त्वाल ने कहा- छात्र-छात्राओं के शैक्षिक व सांस्कृतिक उन्नयन के लिए प्रतिवर्ष छात्र परिषद का गठन किया जाता है।
जिसमें विभागीय छात्र और परिषद पदाधिकारी मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इवेंट मैनेजमेंट का व्यावहारिक पहलू शामिल होने से छात्र स्वयं व्यवहारिक ज्ञान एवं अनुभव लेते हैं।
पत्रकारिता एवं जनसंचार परिषद के गठन में अध्यक्ष पद पर छात्रा ऋषिका, उपाध्यक्ष- विकास, सचिव- भावना, सह-सचिव-अंजली एवं कोषाध्यक्ष पद पर करीना का चयन किया गया है।
वहीं कक्षा प्रतिनिधि के लिए प्रथम वर्ष हेतु खुशी,द्वितीय वर्ष हेतु सुरभि भंडारी का चयन किया गया है।
छात्र परिषद् के पदाधिकारियों ने अपने चयन पर सभी का आभार प्रकट कर आगामी 28 फरवरी को विभागीय परिषद के तत्वाधान में अकादमिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी निर्णय लिया है।
परिषद गठन के कार्यक्रम में पर्यवेक्षक और मार्गदर्शक के रूप में डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉ जितेंद्र नौटियाल के साथ ही विशाल त्यागी भी प्रमुख भूमिका रहे हैं।