211 total views
मुनस्यारी। हिमनगरी मुनस्यारी में गुलाब की खेती की योजना को धरातल में उतारने के लिए ग्रामीण स्तर पर बैठके आज से शुरू हो गई है। आज ग्राम पंचायत बूंगा तथा मल्ला घोरपट्टा के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें काश्तकारों का चयन किया गया।
विकासखंड के सभागार में आयोजित दो ग्राम पंचायतों के महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक में सहायक विकास अधिकारी उद्यान कमल पंत ने उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादन की असीम संभावनाएं है।
बंदर एवं लंगूरों से सब्जी को बचाने के लिए नेट नेट सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इन 3 वर्षों के भीतर महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव को स्वरोजगार के लिए खड़ा करने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं को देखते हुए विशेषज्ञों को बुलाकर संभावना एक खोजी जा रही है, ताकि क्षेत्र के लोग अपने ही गांव में अपने द्वारा तैयार की गई रोजगार से अपनी आजीविका को चला सके।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गुलाब की खेती तथा उद्यान के लिए अपने नाम सूचीबद्ध किया।
इस मौके पर उद्यान विभाग के जगदीश नित्वाल ने परंपरागत खेती के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, नवीन रावत एनआरएलएम की ज्योति सहित दो ग्राम पंचायतों के महिला सदस्य मौजूद थे।