537 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर राजकीय महाविद्यालय पोखरी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक कार्यक्रम (Sweep) के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि इस तरह के कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे (SWEEP) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता सैनी द्वारा किया गया।
प्रभारी प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान अधिकार के प्रति उक्त विषयांतर्गत विस्तृत जानकारी दी गई।
समिति के संयोजक डॉक्टर मुकेश सेमवाल द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को मतदान अधिकार का प्रयोग सूझ-बूझ के साथ करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में समिति की सदस्य डॉo सुमिता पंवार द्वारा मतदान अधिकार के प्रति जागरूक रहने व अपने अधिकारों के अनुचित प्रयोग से बचने की बात कही गई।
संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo विवेकानंद भट्ट, डॉक्टर बंदना सेमवाल द्वारा भी अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को मतदान अधिकार के प्रति जागरूक रहकर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के विषय में जानकारी प्रदान की गई। संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, अंकित सैनी, कु० अमिता, दीवान सिंह,नरेश रावत, श्रीमती सुनीता,मूर्तिलाल आदि उपस्थित थे।