Nainital News। सरोवर नगरी में 119वें नंदा देवी महोत्सव का श्रीगणेश

 94 total views

सरियाताल ज्योलिकोट से लाया जाएगा कदली वृक्ष

हिमानी बोहरा

Nainital News। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में 119वें नंदा देवी महोत्सव का राम सेवक सभा प्रांगण में श्री गणेश किया गया। कोरोना महामारी के चलते बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी नंदा देवी महोत्सव का भब्य आयोजन नही होगा, लेकिन इस वर्ष भक्त मंदिर परिसर में मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर सकेंगे।

शनिवार को मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊँ नीलेश भरणे की मौजूदगी में महोत्सव का शुभारम्भ राम सेवक सभा प्रांगण में भगवती प्रसाद जोशी द्वारा पूजा अर्चना के बाद देर सायं,भगवती प्रसाद जोशी, भीम सिंह कार्की,विमल चौधरी, अनिल बिनवाल,घनश्याम जोशी,मुकेश जोशी,भुवन बिष्ट पांच श्रद्धालुओं का दल कदली वृक्ष लेने के लिए ज्योलिकोट सरियाताल के लिए रवाना हुए जहाँ से रविवार दोपहर बाद कदली वृक्ष ज्योलीकोट से नगर के तल्लीताल स्थित वैष्णव देवी मंदिर मे लाया जाएगा जहाँ पर वृक्ष की पूजा करने के बाद सूखाताल में भी पूजा अर्चना की जाएगी जिसके बाद कदली वृक्ष का नैना देवी मंदिर परिसर में स्वागत तथा पूजा की जाएगी। जिसके बाद मूर्ति निर्माण होगा।

सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने कहा कि कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए एक बार में 20 लोगो को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा,दर्शन करने के पश्चात ठंडी सड़क से भक्त बाहर निकलेंगे। तथा पंचारती के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ ना लगे इसलिए नगर के तल्लीताल, चार्ट पार्क मॉल रोड राम सेवक सभा प्रांगण में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी साथ ही ताल चैनल के माध्यम से महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

उंन्होने बताया कि इस बार भी महाभंडारे का आयोजन नही किया जा रहा है। इसलिए भक्तों को प्रसाद के तौर पर माँ नंदा सुनंदा के कलेंडर वितरित किए जाएंगे।

डीआईजी ने सभी क्षेत्र वासियों को नंदा देवी महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका शौभाग्य है। कि उनके पदभार ग्रहण करते ही उनको मां नंदा देवी का आशीर्वाद मिल गया है। और उंन्होने सभी भक्तों से महोत्सव के दौरान कोविड के नियमों का अनुपालन करने का अनुरोध भी किया है।

एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए है मंदिर परिसर में भक्तों को 20 की संख्या में भेजा जाएगा और कोविड के नियमो का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन, पूर्व विधायक सरिता आर्य,पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल,अध्यक्ष मनोज साह, भीम सिंह कार्की,मुकेश जोशी,देवेन्द्र लाल साह, विमल चौधरी,राजेंद्र बजेठा,ललित तिवारी,रोहित विक्रम जोशी, किशन नेगी,मनोहर लाल साह, कैलाश बोरा,किशन गुरानी,विमल चौधरी,मारुति साह,मिथलेश पांडे,सरस्वती खेतवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *