903 total views
वाचस्पति रयाल @नरेंद्रनगर।
श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के 48 वें आयोजन पर क्षेत्र के विद्यालयों ने एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति देकर देश की प्रगति, ऐतिहासिक धरोहरों ,सांस्कृतिक विरासत व सामाजिक जन चेतना की ओर सभी का ध्यान केंद्रित करते हुए, मेले की शोभा बढ़ाने के साथ यादगार बना डाला।
प्रस्तुत झांकियों में आंचल विद्या भारती की झांकी -पर्यावरण संरक्षण पर, आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढालवाला की झांकी-प्लास्टिक मुक्त भारत पर, प्राथमिक विद्यालय कुमार खेड़ा की झांकी-उत्तराखंड के लोक पर्व हरेलापर, सरस्वती शिशु मंदिर नरेंद्र नगर की झांकी पुरानी ऐतिहासिक नगरी टिहरी के घंटाघर पर, माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी नरेंद्रनगर की झांकी-विजन इंडिया 2047 पर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर की झांकी- नारी शक्ति के भिन्न-भिन्न रूपों पर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-देवल धार की झांकी -कुकी समुदाय की संस्कृति पर आधारित, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की झांकी जिम्मेदार पर्यटन व सदाबहार पर्यटनपर, पुष्पा बडेडा इंटर कॉलेज ढालवाला की झांकी अग्नि मिसाइल प्रदर्शन पर, राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर की झांकी नारी सुरक्षा पर, बालक इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर की झांकी शक्तिपीठ श्रीकुंजापुरी मंदिर पर, प्राथमिक विद्यालय नरेंद्र नगर की झांकी रम्मण उत्सव पर तथा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्र नगर की झांकी चंद्रयान -3 के सफल परीक्षण पर आधारित रही।
एक से बढ़कर एक झांकी जैसे ही मुख्य मंच क्रमवार गुजरती रही, वैसे ही उपस्थित अपार जन समूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच झांकियां का जोरदार स्वागत किया।