876 total views
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे 46 वें मेले का उद्घाटन
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास के 46 वें मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
सोमवार से प्रारंभ होने वाले श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में दिन के समय खेल और रात्रि को भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
आठ दिनों के इस ऐतिहासिक मेले को भव्यता देने के लिए मंदिर को जहाँ फूल-मालाओं से सजाया गया है, वहीं शहर को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपरान्ह 2 बजे मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मेले में सरकारी विभागों के स्टॉल और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्थापित कर दिए हैं।
सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के उद्घाटन अवसर पर देश प्रेम से ओतप्रोत तथा संस्कृति की विविधता से भरे आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन मेले के उद्घाटन मैं चार चांद लगा देता है।
खास बात यह कि इस बार मेले में प्रवेश कर लिया जाएगा। नवरात्रि के समापन पर तीन अक्तूबर को मेले संपन्न होगा। मेले के दौरान दिन के समय विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
खेल प्रेमियों, व्यापारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों में मेला आयोजन को लेकर उत्साह बना हुआ है। शहीद स्मारक,नंदी स्थल सहित शहर में इस बार रंग रोगन कर आकर्षक सौंदर्य करण किया गया है।
मेले के संबंध में मेला समिति के अध्यक्ष/पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि प्रात: 8 बजे कुंजापुरी मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ होगा। सांस्कृतिक झांकियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी अपराह्न दो बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। रात 8.30 बजे से हास्य कलाकार रविंद्र जॉनी व 9:30 बजे से जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे।
27 सितंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पूर्वाह्न 11 बजे से खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करेंगी।
रात्रि आठ बजे से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने की अपील की है।
लगातार बारिश के बावजूद बना है लोगों में बड़ा उत्साह
क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण खेल मैदानों को खेलने योग्य बनाने में युवाओं को भारी मेहनत करनी पड़ रही है।
गीले खेल मैदानों को सुखाने में खेल प्रेमियों को दिन-रात बड़ी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ रही है। इन खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है।
मेले को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु गठित एक दर्जन से अधिक समितियों के पदाधिकारी और सदस्य व्यवस्थाओं की तैयारी में निरंतर जुटे हुए हैं।
खेल मैदान को खेलने योग्य बनाने में धूम सिंह नेगी, नर पाल सिंह भंडारी, दिनेश सिंह नेगी, यशपाल सिंह राणा, सूर्य प्रकाश जोशी,राजपाल पुंडीर,रमेश असवाल,महेश गुसाईं आदि बरसात में भी पसीना बहा रहे हैं। इनका काम लोगों में भी उत्साह भर रहा है।