2,107 total views
- हैंडबॉल में बागेश्वर व बास्केटबॉल आईआरबी प्रथम ने जीते मैच
- टिहरी और 31वीं वाहिनी ने जीते अपने-अपने मैच
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में पहली बार तीन दिवसीय हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस केवल खुराना ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रंग बिरंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाकर खेलों का उद्घाटन किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस केवल खुराना ने खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वक्त पुराने दौर का हो, चाहे आज का, खेलों का जीवन में सदैव अपना महत्व रहा है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों को खेल भावना से खेलने वाला व अपने से उम्दा खिलाड़ियों से सीख लेने वाला खिलाड़ी प्रगति के शिखर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर लेता है।
पुलिस महा निरीक्षक केवल खुराना ने कहा कि आज के दौर में खेलों का महत्व, बहुत अधिक बढ़ जाने से, खेल व्यक्ति का कैरियर बनाने व स्वास्थ्य को संवारने में संजीवनी का काम कर रहे हैं। खेल अंतरराष्ट्रीय भाईचारा को बढ़ाने में जितने मददगार हैं, उसकी बानगी खेलों के मैदान में देखी जा सकती है।
पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वे प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। पहले दिन हैंडबॉल में बागेश्वर और आईआरबी प्रथम ने अपने-अपने मैच जीते, वहीं बास्केटबॉल में आईआरबी ने प्रथम, टिहरी तथा 31वीं वाहिनी की टीमें अपने-अपने मैच जीत कर विजेता बने।
बताते चलें कि यह पहला मौका है जब पीटीसी में पहली बार अंतर जनपदीय हैंडबॉल और बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं।
रविवार को पीटीसी नरेंद्रनगर के खेल मैदान में अंतर जनपदीय पुलिस/वाहिनी हैंडबाॅल एंव बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिताओं का पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) उत्तराखंड केवल खुराना जब उद्घाटन की रस्म रंग बिरंगे गुब्बारों को उड़ा कर पूरी कर रहे थे, उस दौरान प्रतिभागी पुलिस जवानों के अलावा दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों के चेहरों पर खुशी की रौनक साफ झलक रही थी।
पहले दिन हैंडबॉल प्रतियोगिता में बागेश्वर की टीम ने पिथौरागढ़ की टीम पर 16-9 तथा आईआरबी प्रथम की टीम ने चंपावत की टीम को 28-10 से हराकर जीत दर्ज की। बास्केटबॉल में आईआरबी प्रथम ने बागेश्वर की टीम को 20-11से धूल चटाई तो टिहरी गढ़वाल ने ऊधमसिंहनगर की टीम को 28-10 पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिए और 31 वीं वाहिनी ने चंपावत की टीम पर 20-0 से जीत दर्ज कर, चंपावत की कमर तोड़ कर रख दी।
पुलिस उप महानिरीक्षक व निदेशक पीटीसी नरेंद्रनगर ददन पाल ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड तथा अखिल भारतीय स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी खेलों के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक ही जनपदीय एवं वाहिनी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली बार पीटीसी में अंतर जनपदीय, वाहिनी हैंडबाल और बाॅस्केटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अुनशासन, दक्षता और निपुणता से खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को कहा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी शेखर चंद्र सुयाल, संयुक्त निदेशक विधि भूपेंद्र सिंह जंगपांगी, अभियोजन अधिकारी यशदीप श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, मुकेश शर्मा,निर्मला राणा व मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हैंडबॉल व बास्केटबॉल की त्रि-दिवसीय प्रतियोगिताओं में लगभग 250 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।