राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए खेल मैदान तैयार

 476 total views

पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी व्यवस्थाओं पर बनाए हुए हैं नजर

वाचस्पति रयाल@नरेंद्रनगर। इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में 2 से 4 जनवरी तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
बताते चलें कि टिहरी कप के नाम से पहली बार आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखंड ,जिला प्रशासन व फुटबॉल संघ टिहरी के साथ ही फुटबॉल संघ उत्तराखंड, नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के बेहतरीन आपसी समन्वय से जिला खेल कार्यालय टिहरी के द्वारा 2 से 4 जनवरी तक इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के क्रीडा मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
क्रीडा मैदान की तैयारियों को मौके पर जाकर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी निरंतर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी तथा डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर ऋतु जैन के दिशा निर्देशन में क्रीड़ा मैदान को व्यायाम शिक्षकों,होमगार्ड्स के जवानों व पालिका कर्मियों के सहयोग से तैयार करवाया जा चुका है।
जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पहली बार टिहरी कप के नाम से आयोजित इस महिला ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट में अब तक प्रदेश की 14 टीमों की आने की सूचना मिल चुकी है।
इस राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के आने-जाने, खाने और रहने की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से होगा।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।
टिहरी फुटबॉल कप नाम से पहली बार आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर जहाँ छात्राओं सहित स्थानीय महिलाओं में बड़ा उत्साह नजर आ रहा है,वहीं नगर सहित आसपास के ग्रामीणों में भी बड़ी दिलचस्पी देखी जा रही है, राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खास मकसद महिलाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना है।
क्रीडा विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस चौहान व अन्य जहां बाहर से आई टीमों की रहने व खाने की व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं, वहीं प्रदीप राणा, राजू भारती, सूर्य प्रकाश जोशी, संतोष राणा, यशपाल रावत,दिनेश बिष्ट, अरविंद ध्यानी व चंद्रदेव नौटियाल के साथ पीआरडी के जवान तथा पालिका कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से फील्ड निर्माण में जुटे थे,इन सबकी मेहनत से खेल मैदान की चौक चौबंद व्यवस्था देखते ही बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *