433 total views
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के श्रीलंका छोड़कर फरार हो गए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी। न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव की राजधानी माले शहर पहुंचे। आव्रजन सूत्रों के अनुसार, गोटाबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी और एक अंगरक्षक, एंटोनोव-32 (Antonov-32) सैन्य विमान में सवार चार यात्रियों में से थे, जो मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पड़ोसी मुल्क मालदीव रवाना हुए। बता दें कि श्रीलंका में जारी संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के परिवार के सदस्य भी देश छोड़ने की फिराक में पहले से हैं। श्रीलंका की मीडिया के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे 12 जुलाई को कटूनायके एयरपोर्ट पर स्थित सिल्क रूट डिपार्चर टर्मिनल से देश छोड़कर भागने की फिराक में थे। इस बीच आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया, जिससे वह भाग नहीं पाए।