750 total views
प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। आगामी 2 से 4 जनवरी तक यहां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त संबंध में संयुक्त हस्ताक्षरों युक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने कहा है कि उत्तराखंड खेल निदेशालय के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन व संचालन टिहरी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन तथा राज्य व टिहरी जिला फुटबॉल संघ एवं नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के समन्वय से जिला खेल कार्यालय के दिशा निर्देशन में संपन्न करवाया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2 से 4 जनवरी तक खेले जाने वाला प्रथम टिहरी फुटबॉल कप की यह महिला फुटबॉल प्रतियोगिता राज्य स्तर की होगी।
इस ओपन प्रतियोगिता में प्रदेश भर से महिला टीमें बढ़- चढ़कर हिस्सा लेंगी।
बताते चलें कि इस राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए व्यापक स्तर पर फील्ड निर्माण की तैयारियां शूरू की जा चुकी हैं।
2 जनवरी से शुरू होने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के साझा बयान में कहा गया है कि आगामी 4 जनवरी को होने वाले प्रतियोगिता के फाइनल मैच के शुभारंभ के साथ ही मैच समाप्ति के बाद, अपराह्न 2 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।
विज्ञप्ति में लोगों से अपील की गई है कि फुटबॉल के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक लोग फुटबॉल खेल का आनंद लेने अवश्य पहुँचेंगे व महिलाओं को प्रोत्साहित तथा उत्साहवर्धन के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपनी गरिमामई उपस्थिति बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेंगे।
राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की खबर से नगर तथा नगर के आसपास के ग्रामीणों में, खासकर महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है।