67 total views
राज सक्सेना@ किच्छा। कक्षा आठ में पढ़ रही नाबालिग बच्ची का विवाह कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन ने पुलिस की मदद से रुकवाते हुए बच्चे माता पिता को पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने की निर्देश दिये।
वृहस्पतिवार देर शाम चाइल्ड हैल्पलाईन पर मिली सूचना के बाद बंडिया निवासी कक्षा आठ की छात्रा जिसकी उम्र मात्र 14 वर्ष है विवाह कराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी देते संयुक्त टीम विवाह समारोह पहुंची। जहां पुत्री के पिता मोहन लाल पुत्र सोहन लाल की पुत्री से पूछताछ में उसने स्वंय को मोहन लाल की पुत्री निवासी बण्डिया थाना व उम्र 15 वर्ष बताया इसके अलावा बालिका ने स्वयं को कक्षा 8 की छात्रा स्वीकार किया।
टीम ने बच्ची के पिता से आयु प्रमाण पत्र मांगा तो उनके द्वारा बच्ची की कक्षा पांच की मार्कशीट दिखाई गई। जिसके आधार पर बच्ची की उम्र ४ मार्च २०२२ तक 12 वर्ष 11 माह 15 दिन है। चाइल्ड लाइन मैम्बर शायरा बानू, नन्दनी वर्मा, अंशुल कपूर के द्वारा नाबालिग व नाबालिग के माता पिता की काउन्सलिंग की गयी व विवाह को रोका गया। उधर, पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को उनके जुर्म की जानकारी देते हुए उन्हें न्यायालय/थाने में उपस्थित होने की हिदायत दी।