129 total views
मुजाहिद अली
रूद्रपुर ।चर्चित बिल्डर प्रिया शर्मा के पूर्व पार्टनर सुधीर चावला ने प्रिया शर्मा द्वारा लिखाई गयी रंगदारी की रिपोर्ट को फर्जी करार देत हुए बड़ा खुलासा किया है। चावला के मुताबिक प्रिया के कार्यालय में उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की बल्कि प्रिया के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धक्के देकर कार्यालय से निकाल दिया। बता दें एलाईड इन्फ्रा एण्ड अदर प्रा0 लि0 की प्रबन्ध निदेशक प्रिया शर्मा ने बीते दिवस अपने पूर्व पार्टनर सुधीर चावला के खिलाफ कार्यालय में घुसकर अभद्रता, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने और एक लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है। सुधीर चावला ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और प्रिया शर्मा पर करोड़ों की देनदारी से बचने के लिए झूठे षडयंत्र में फंसाने का आरोप लगाया है। एक बयान में सुधीर चावला ने कहा प्रिया शर्मा से उन्होंने करोड़ों रूपये लेने हैं जिसके लिए वह पिछले दो साल से तकादा कर रहे हैं। लेकिन प्रिया शर्मा बार बार टालमटोल कर रही है।
सुधीर चावला के मुताबिक प्रिया शर्मा के पास वह पैसे मांगने और अपने इनकम टैक्स से सम्बंधित कुछ जरूरी पेपर मांगने के लिए उनके कार्यालय में गये थे। जब उन्होंने पेपर और पैसे मांगे तो प्रिया शर्मा ने धमकाना शुरू कर दिया और अपने कर्मचारियों को बुलाकर बाहर निकालने को कहा। सुधीर के मुताबिक प्रिया के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की और धक्के देकर उन्हें कार्यालय से निकाल दिया। सुधीर का कहना है कि उन्होंने प्रिया शर्मा के साथ कोई अभद्रता नहीं की और न ही कोई धमकी दी। रहा सवाल रंगदारी का तो प्रिया ने खुद जब करोड़ो रूपये उन्हें देने हैंं तो रंगदारी किस बात की। सुधीर का कहना है कि वह प्रिया के पास लड़ने झगड़ने के लिए नहीं गये थे बल्कि शांति पूर्वक बात करते हुए अपने जरूरी पेपर और पैसे मांगने गये थे, वहां पर पेपर देने के बजाय उनके साथ बदतमीजी की गयी और उल्टा उनके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
सुधीर ने कहा कि प्रिया शर्मा अब उपके पैसे नहीं लौटाना चाहती है इसीलिए वह पिछले कई महीनों से उन्हें फंसाने का मौका ढूंढ रही थी। सुधीर का कहना है कि प्रिया से जो भी रूपये उन्होनें लेने है उसका बकायदा प्रूफ है उनके रिश्तेदारों के भी करोड़ों रूपये फंसे हुए हैं। सुधीर ने कहा कि उन पर आज तक कोई क्रिमिनल केस नहीं है। जो भी केस उन पर लगे हैं वह प्रिया शर्मा की देन है। उसी की वजह से उन्हें पूर्व में जेल भी जाना पड़ा था। पूर्व में उन पर जो दो तीन केस लगे थे उनके पीछे भी प्रिया शर्मा की ही साजिश थी। चावला ने कहा कि उन्हें पुलिस और न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है प्रिया ने उन पर जो आरोप लगाये हैं निष्पक्ष जांच में वह निर्दोष साबित होंगे।