Supreme court ने पेगासस जासूसी मामले में अंतरिम आदेश सुरक्षित रखा

 234 total views

नई दिल्ली। सुपीम कोर्ट (Supreme court) ने कथित पेगासस जासूसी मामले की विशेष जांच संबंधी याचिकाओं पर अंतरिम आदेश सोमवार को सुरक्षित रख लिया।

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन (Chief Justice NV Raman), न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ ने कई याचिकाओं की संक्षिप्त सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया।
शीर्ष अदालत का यह रुख उस वक्त सामने आया जब केंद्र सरकार (central government) ने इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अतिरिक्त हलफनामा दायर नहीं करने का निर्णय किया।
केंद्र सरकार की ओर से पेश सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने खंडपीठ को बताया कि सरकार इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर नहीं करेगी क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security)का मसला शामिल है।
इसके बाद न्यायमूर्ति रमन ने कहा कि अगर सरकार अतिरिक्त हलफनामा नहीं दाखिल करती है तो न्यायालय को इस मामले में अपना आदेश जारी करना होगा। लगभग डेढ़ घंटे तक हुई बहस के बाद न्यायालय ने अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *