703 total views
ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अमित ग्राम निवासी एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सुबह उसका शव कमरे में पंखे से लटकता मिला।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। श्यामपुर पुलिस चौकी को सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जानकारी मिली कि अमित ग्राम गली नंबर 30 निवासी एक युवती का शव कमरे के भीतर पंखे से लटका हुआ है।
चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। मृतक की पहचान मधु (22 वर्ष) पुत्री धर्मराज के रूप में हुई है। घर पर उस वक्त मधु की बहन और जीजा मौजूद मिले। उसके माता-पिता बरेली अपने गांव गए हैं। जिन्हें सूचित कर दिया गया है।
सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद युवती की बहन और जीजा से आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने बताया कि कमरे के भीतर पंखे से युवती लटकी हुई हालत में मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।