310 total views
हल्द्वानी। टाटा स्टील के पोर्टफोलियो में शामिल हुए टाटा प्रवेश ने बुधवार को हल्द्वानी में दो नई डीलरशिप लॉन्च की है।
शीश महल के नजदीक मेयर जागेंद्र सिंह राैतेला की उपस्थिति में पहली डीलरशिप का शुभारंभ किया गया।
जहां स्टील के दरवाजों से लेकर खिड़कियों तक की शानदार और मजबूत रेंज मिलेगी। रजत गर्ग, डीलरशिप मालिक, टाटा प्रवेश, ने कहा, ‘टाटा प्रवेश के प्रत्येक उत्पाद में स्टील की ताकत और लकड़ी की सुंदरता है। इसके अत्याधुनिक उत्पाद टिकाऊ होते हैं और घर में पक्की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। स्टील की ताकत और लकड़ी की सुंदरता के मेल वाले, टाटा प्रवेश दरवाजे और खिड़कियां कीमत, गुणवत्ता, टिकाऊपन और सुरक्षा के मामले में उपयोगकर्ताओं को पूर्ण मानसिक शांति प्रदान करते हैं।’
वहीं शहर में भगवती आयरन स्टोर, मंडी गेट के सामने, हल्द्वानी में दूसरी डीलरशिप लॉन्च की गई जहां स्टील के दरवाजों से लेकर खिड़कियों तक की शानदार और मजबूत रेंज मिलेगी। गोपाल तिमोली, डीलरशिप मालिक, टाटा प्रवेश, ने कहा, ‘टाटा प्रवेश के प्रत्येक उत्पाद में स्टील की ताकत और लकड़ी की सुंदरता है। इसके अत्याधुनिक उत्पाद टिकाऊ होते हैं और घर में पक्की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। स्टील की ताकत और लकड़ी की सुंदरता के मेल वाले, टाटा प्रवेश दरवाजे और खिड़कियां कीमत, गुणवत्ता, टिकाऊपन और सुरक्षा के मामले में उपयोगकर्ताओं को पूर्ण मानसिक शांति प्रदान करते हैं।’