379 total views
नरेंद्रनगर। टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर ब्लाक में धामन्द पट्टी के पसर गांव में गुलदार की दहशत में जी रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गत दिवस सूर्य को अर्घ्य चढ़ा रहे एक ग्रामीण को अपने जबड़े में दबाकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने वाले गुलदार का शिकारी दल के काम तमाम कर दिया है।
गौरतलब है कि नरेंद्र नगर ब्लॉक के धामन्द पट्टी में पिछले कुछ समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय था। यह गुलदार अब तक क्षेत्र में दो व्यक्तियों को अपना निवाला बना चुका है। जबकि आसपास क्षेत्र में एक बालिका सहित दो को घायल कर चुका है। सोमवार को पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत (60 वर्ष) पुत्र जीबा सिंह पर गुलदार ने सुबह उनके घर के आंगन में ही हमला कर दिया था और उसको अपना निवाला बना दिया था।
ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ था आक्रोश
क्षेत्र में गुलदार की दहशत और अब तक दो व्यक्तियों को निवाला बनाए जाने के बाद भी वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित थे। विरोध में बीते दिवस दो बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया था जिसके बाद डीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। विभाग को गुलदार को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए थे।
शिकारी दल ने मंगलवार को गुलदार का किया काम तमाम
गत दिवस से ही गुलदार की खोज में लगे शिकारी दल ने आज पसर गांव से नीचे जंगल में आदमखोर गुलदार को मार गिराया। जिसके बाद दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।