461 total views
Uttarakhand News। नरेंद्रनगर। उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं। टिहरी जिले में एक नया मामला सामने आया है यहां नरेंद्र नगर ब्लाक के पसर गांव में आज सूर्य को अर्घ्य चढ़ा रहे एक व्यक्त पर गुलदार ने हमला कर दिया और उनको घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया और अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहाैल व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक धामन्दस्यू पट्टी के पसर गांव में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। सोमवार की सुबह पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के बाद सूर्य अर्घ्य चढ़ा रहे थे। तभी घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार उन्हें घसीट कर ले गया।
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, राजेंद्र सिंह उर्फ भगत की तलाश की गई। घसीटने के निशान को देखते हुए ग्रामीणों ने जंगल में तलाश की। घर से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर जंगल में राजेंद्र सिंह उर्फ भगत का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है। घटना से लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। उन्होंने गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।