देह व्यापार में शामिल फरार होटल संचालक को कुंडा पुलिस ने दबोचा

 461 total views

मुजाहिद अली

उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशन में दिनांक 14 मई 2022 को थाना कुंडा पुलिस एवं जनपद उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती बसंती आर्य के नेतृत्व में सरवरखेड़ा स्थित होटल पैराडाइज से 07 युवक एवं 08 युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी की अपराध में संलिप्तता पाई गई थी। जिनकी तलाश की जा रही थी, पकड़े गए युवक युवतियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई थी , एवं दो अन्य नाबालिग युवतियां भी बरामद हुई थी ,जिनसे उनकी माता ही होटल मालिक वेदप्रकाश चौहान के साथ मिलकर देह व्यापार का कार्य करवाती थी ,इनकी माता भी गिरफ्तार हुई थी , इन दोनों नाबालिग युवतियों को अभिरक्षा में वन स्टॉप सेंटर रुद्रपुर भेजा गया था ।

प्रकरण के संबंध में थाना कुंडा पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा-3/4/5/6/7/8/9 ,354IPC व 7/8/16/17एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था । पकड़े गए सभी व्यस्क अभियुक्तों को नियत समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा चुका है । आज दिनांक 19-05-22 को फरार अभियुक्त / होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *