राम बनवास, केवट लीला व दशरथ मरण के दृश्यों में पात्रों का अभिनय,देख भाव विभोर हुए दर्शक

 1,165 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

स्व० सोबन सिंह नेगी सामुदायिक भवन में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की 66वीं लीला के मंचन के चौथे दिन राम बनवास, केवट लीला,प्रयाग दर्शन लीला, चित्रकूट लीला व दशरथ मरण का भव्य मंचन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की रामलीला में लीला के 6 प्रमुख पात्रों की भूमिका, नन्हीं-नन्हीं बालिकाएं निभा रही हैं । उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। रामलीला का संचालन शिक्षक महेश गुसाईं द्वारा किया जा रहा है।

चौथे दिन के लीला में केवट की भूमिका में-विजेंद्र बिजल्वाण, दशरथ की भूमिका में- धूम सिंह नेगी,सुमंत की भूमिका में-शैलेंद्र नौटियाल, लक्ष्मण की भूमिका में -रिया कैंतुरा सीता की भूमिका में -हिमांशी भंडारी ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों की , खूब तालियां बटोरी।

राम बनवास, केवट लीला व दशरथ मरण दृश्यों में पात्रों द्वारा मार्मिक कला के प्रदर्शन को देख दर्शक भाव विभोर हो गए।  इस अवसर पर राजू भारती,रमेश असवाल, धर्मेंद्र रावत द्वारिका प्रसाद जोशी, उत्तम सिंह नेगी, नरपाल सिंह भंडारी, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

लीला के सफल आयोजन में हारमोनियम पर राकेश बहुगुणा एवं तबले पर पूर्व पालिका सभासद पवन डियूंडी के वाद्य यंत्रों की बेहतरीन संगती की भी खूब सराहना हो रही है।

इससे पूर्व तीसरे दिन की लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के विवाह का यादगार मंचन किया गया।जिसके तहत राम भक्तों द्वारा पूरे शहर में झांकी के माध्यम से भव्य राम बारात का आयोजन किया गया। राम भक्तों ने भगवान श्री राम के जयकारों से शहर को गूंजायमान कर दिया।

प्रभु राम की लीला का मंचन देखने,बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़, लीला की रौनक बढ़ा रही है, मगर इस बार लीला की खासियत यह भी है कि लीला देखने आ रहे पुरुषों की संख्या भी पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार कहीं अधिक बढ़कर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *