176 total views
मुजाहिद अली
सितारगंज। उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी मैं किसानों के साथ हुई घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा वा कई अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया हैं पुतला दहन किया। कृषि मंडी समिति एकत्र होकर लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए पाटकर श्रद्धांजलि अर्पित की में उनकी आत्मा की शति के लिए जपजी साब का पाठ कर आत्मा को शति की दुआ लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचल कर किसानों को मौत के घाट उतार देने की क्रूर एवं जघन्य घटना की किसनो ने घोर निंदा की गृह राज्य मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर मंत्री के बेटे सहित गिरफ्तार कर इन सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है ।
वही लखीमपुर की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है ।किसानों का कहना था नैतिकता का दम भरने वाली भाजपा का यही तो असली चेहरा है कि सत्ता के नशे में डूबे मंत्री के बेटे ने देश के अन्नदाताओं को ही कुचल कर मार डाला। किसनो का कहना कि लखीमपुर की घटना अचानक नहीं हुई बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत हुई है क्योंकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री 25 सितंबर को ही लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर उन्हें धमकी दे चुके थे कि या तो सुधर जाओ वरना हम सुधारना जानते हैं। भोले-भाले किसानों को क्या पता था कि मंत्री सुधर जाने के नाम पर उनकी मौत का फरमान सुना रहे हैं ।
देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और यदि जनता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को ही अपनी समस्या नहीं बताएगी तो फिर किसे बताएगी ? मगर लखीमपुर खीरी की घटना से सिद्ध हो गया है कि देश में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है और चारों ओर तानाशाही नजर आ रही है ।कितने शर्म की बात है कि देश के जिस गृह राज्य मंत्री पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी के बेटे ने अपने मंत्री पिता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने ही किसानों की सरेआम हत्या कर दी। इस घटना मे कई किसान मारे गए और कई घायल हुए हैं जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल है। इस मोके पर सुखवंत सिंह भुल्लर पूर्व विधायक नारायण पाल पूर्व पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे शाकिर अली बाबू पठान नव तेजपाल सिंह करण जंग हरपाल सिंह मुख्तार अहमद इश्तियाक अंसारी अमृतपाल सिंह गुरबख्श सिंह जस्सा सिह हुडल शमशेर सिह गिल जगदीश महर अम्रत पाल सिह हरपाल सिह करन जग अदि लोग मौजूद थे