रूस-यूक्रेन जंग से दुनिया सहमी, तीसरे विश्व युद्व की आहट तो नहीं!

 748 total views

कीव,एजेंसी। रूस ने गुरूवार को यूक्रेन पर हमला बोल दिया । जिसके बाद यूक्रेन आैर रूस के बीच भीषण युद्ध शुरू हो गया है। रूस की सेना कई स्थानों से यूक्रेन में दाखिल हो गई है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमलों के जरिए भीषण बमबारी किए जाने की सूचना है। वहीं यूक्रेन द्वारा भी रूस को मुंहतोड़ जवाब देने का दावा दिया जा रहा है। यूक्रेन के कई शहरों में धुएं के गुबार देखे जा रहे है। इस घटनाक्रम से पूरी दुनिया भी सहमी हुई है कि कहीं यह तीसरे विश्व युद्ध आहट तो नहीं है। इस बात की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है कि पूरे घटनाक्रम को लेकर नाटाे ने आपातकाल बैठक बुला ली है। वहीं अमेरिका भी यूक्रेन का मददगार देश है जिससे दो महाशक्ितयों में युद्ध की स्थिति भी बन सकती है।

पुतिन की चेतावनी, किसी देश ने किया हस्तक्षेप तो भुगतने होंगे परिणाम

वहीं आज रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने दुनिया के अन्य देशों को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो इसके नतीजें उन्हें भुगतने होंगे और इसके बाद यूक्रेन ने रूस पर पलटवार करते हुए कहा कि यूक्रेन अपनी रक्षा करेगा और जीतेगा भी।

यूक्रेन ने रूसी विमान मार गिराने का किया दावा

यूक्रेन ने रूसी विमानों को मार गिराने के दावे करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और दुनिया भर के देशों से रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाकर उसे अलग थलग करने की अपील की है। जॉइंट फोर्सेज कमांड के अनुसार “ पांच रूसी विमानों और हेलीकॉप्टर को आज सेना ने मार गिराया है। यह हमले का माकूल जवाब है । इस हमले में हमारे दुश्मन को बहुत नुकसान उठाना होगा।” इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूसी हमले काे “ आक्रामकता के युद्ध की संज्ञाा दी है और अपने सहयोगी देशों से सैन्य और मानवीय मदद मांगी है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ , यूरोपीयन यूनियन काउंसिल की अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, पोलैेंड के राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने विश्व समुदाय से पुतिन को रेाकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने , एंटी पुतिन गठबंधन बनाने, तुरंत प्रतिबंध और यूक्रेन को सैन्य और मानवीय मदद की अपील की है। उन्होंने विश्व समुदाय से रूस को शांति के लिए मजबूर करने की कार्रवाई पर काम करने की अपील की है।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूसी सेना ने उसके सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त हमला शुरू कर दिया है। रूस ने कीव के निकट बोरिसपिल एयरपोर्ट पर मिसाइलों से हमला किया है और ऐसे ही हमले अन्य हवाई अड्डों पर भी किये गये हैं। यूक्रेनी सेना रूस के हवाई हमलों का जवाब दे रही है। बीबीसी ने कीव से जारी बयान के हवाले से बताया कि सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में रूसी पैराट्रूपर्स के उतरने की खबरों का खंडन किया है।

कीव में सुबह तडके क्रूूज मिसासलें दागी गयीं और ओडेसा में सेना की आवाजाही भी देखने को मिली है। अधिकारी ने बताया कि रूसी सीमा ने लगभग 25 किलाेमीटर दूर खारकीव में रूसी सेना यूक्रेन की सीमा में दाखिल हुई है। मीडिया में आ रही रिपोर्टों में यूक्रेन में गृह मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि कुछ मिसाइलों ने यूक्रेन के सेना मिसाइल कमांड केंद्रों और कीव में सैन्य मुख्यालयों पर हमला किया है। है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *