उत्तराखण्ड में अब 632 प्रत्याशी मैदान में

 273 total views

देहरादूनसोमवार को प्रत्याशियों की नाम वापसी के अन्तिम दिन उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला  14  फरवरी को जनता करेगी। सोमवार  प्रदेश की कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों से 95 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद, अब 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
राज्य में 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होने के साथ 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख थी, जबकि आज नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। कुल 750 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र इस बार जमा किये। जिसमें से 23 नामांकन जांच के दौरान निरस्त हुये, जबकि शेष 727 में से 95 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, देहरादून में सर्वाधिक 24 प्रत्याशी ने नाम वापस लिये हैं। जबकि टिहरी जिले में पांच, नैनीताल में नौ, उधमसिंह नगर में 13, अल्मोड़ा में छह, पिथौरागढ़ में तीन, बागेश्वर में तीन, चम्पावत में एक, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में चार, पौड़ी में पांच, चमोली में तीन और रुद्रप्रयाग जिले में भी दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद शेष रह गये प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनत 14  फरवरी को ईवीएम का बटन दबाकर करेगीँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *