3,067 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के पर्यटन अध्ययन विभाग व रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यटन दिवस की थीम *पर्यटन और शांति* पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर हेमंत बिष्ट ने कहा कि पर्यटन उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। यह रोजगार का भी जरिया है और भाईचारे के बीच आपसी सद्भाव व आपस में विश्वास पैदा करने का एक महत्वपूर्ण पुल है। यह स्थानीय बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान देने के साथ गरीबी और असमानता को कम करने में भी बेहद मददगार है।
इस मौके पर रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव डॉ0 शक्ति सिंह बर्त्वाल ने बताया कि पर्यटन में व्यवस्थाओं को परस्पर बढ़ाया जाए जिससे सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा और विश्वभर में आपसी सद्भाव बढ़ेगा।
धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय के उक्त विभागाध्यक्ष डॉ0 संजय सिंह महर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उत्तराखंड पर्यटन का हॉटस्पॉट है ,जहां योग, पर्यावरण, पहाड़, तीर्थ स्थल व संस्कृति पर्यटन के मुख्य आकर्षण हैं।इन्हीं खास विशेषताओं के कारण उत्तराखंड आज विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनाए हुए है।
प्राध्यापक डॉ0 विजय प्रकाश भट्ट ने कहा कि पर्यटन रोजगार सृजन व आर्थिक विकास का मुख्य साधन है।विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के छात्रों का दल शिवपुरी पर्यटन परिपथ के दो दिवसीय भ्रमण पर रवाना हुआ। इस मौके पर भाषण,पोस्टर तथा पर्यटन क्विज का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर विभाग के प्रशिक्षण सहायक शिशुपाल रावत, काजल बहुगुणा, नुपुर पुंडीर, व पर्यटन विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉo संजय महर ने किया।