140 total views
विकासकार्यो से लेकर भृष्टचारियों को जेल भिजवाने तक का किया वादा
लंढौरा। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। वहीं ख़ानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने अपना संकल्प पत्र जारी कर ख़ानपुर क्षेत्र में किये अपने दर्जनों ऐसे कार्यों का जिक्र किया है। कहा जा रहा है कि उमेश कुमार ने स्वयं के निजी खर्च पर पुल निर्माण ,सड़क निर्माण , तटबंध निर्माण ,गंदे तालाबों का ट्रीटमेंट तक करके दिखाया ।
संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि मेरे जीवन का भी एक ही संकल्प है कि जो कहता हूँ वो करता हूँ। मैं झूठे वादों के सख्त खिलाफ हूँ। मेरा जीवन हमेशा ही जनता के लिए समर्पित है और रहेगा। आपको बता दें कि इस संकल्प पत्र में सबसे महत्वपूर्ण विषय पर फोकस करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि विधायकी की तनख्वाह का 100 प्रतिशत हिस्सा वो गरीब ,अनाथ बहन बेटियों की शादियों में खर्च करेंगे। संकल्प पत्र में उमेश कुमार ने रोजगार ,स्वास्थ्य, शिक्षा पर फोकस किया है। वहीं बहन ,बेटियों को नौकरी और स्वरोजगार पर विशेष फोकस किया है।उमेश कुमार ने कहा कि किसानों की भी उन्हें खासी चिंता है उनके लिए गन्ना मिल निर्माण भी करवाया जाएगा औऱ गन्ने के भुगतान के लिए गाँव गाँव मे बैंक शाखाओं का निर्माण भी करवाया जाएगा वहीँ अच्छे अस्पताल औऱ यूनिवर्सिटी का निर्माण भी वो करवा के दिखाएंगे।
संकल्प पत्र में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सोलर प्लान्ट लगवाए जाएंगे ताकि युवाओं को घर मे ही रोजगार मिल सके। वहीं प्रत्येक गाँव को शहर से जोड़ने के लिए वाहन संचालित किए जाएंगे। आपको बता दें कि ख़ानपुर क्षेत्र के क़ई गाँवो में गरीब जनता को वाहनों के संचालन न होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह में दो बार एम्बुलेंस औऱ डॉक्टरों की टीम ,फ्री दवाइयों और फ्री हेल्थ चेकअप के साथ गाँव गाँव मे पहुंचेगी। वहीं सोनाली नदी औऱ गंगा के सभी तटबंधों को बनाने का जिक्र किया गया है वहीं गंगा के तटबंध पर हरिद्वार तक मरीन ड्राइव बनाने की बात भी उमेश कुमार ने कही है। सभी जाति धर्म के आस्था केंद्रों के उत्थान के लिए वो सारे कार्य किये जायेंगे जो जनता चाहती है।
संकल्प पत्र में एक औऱ महत्वपूर्ण बात का जिक्र उमेश कुमार ने किया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से आजतक जितने भी घपले घोटाले हुए हैं उन सभी घोटालों की उच्चस्तरीय जाँच करवाकर दोषियों को जेल भिजवाया जाएगा। आपको बता दें कि उमेश कुमार का ग्राफ इस विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है । आज प्रत्येक जाति धर्म सम्प्रदाय का व्यक्ति उनसे जुड़ा हुआ है। जनता का कहना है कि उन्हें काम करने वाला व्यक्ति चाहिए।