चारधाम यात्रा 2022: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू

 355 total views

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट

देहरादून।  अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम (Gangotri and Yamunotri Dham) के कपाट खोल दिये गये हैं। इसी के साथ चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहे। पहली पूजा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री में पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि  “आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो रही है, मैं सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत करता हूं. ये यात्रा ऐतिहासिक हो, सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, सबके मंगल की कामना करता हूँ। हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु वचनबद्ध है।“
मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से यमुनोत्री धाम के मुख्य पुजारियों एवं वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालुजनों को अक्षय तृतीया एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *