नौटियाल के निधन पर नरेंद्रनगर में शोक की लहर, परिवार में छाया मातम

 3,852 total views

  • पूर्णानंद घाट में हुई अंत्येष्टि, पुत्र ने दीमुखाग्नि

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

बुधवार का दिन नरेंद्रनगर शहर व आसपास के क्षेत्र के लिए, बहुत ही कष्ट प्रद रहा। सुबह-सुबह लोग शहर में अपनी दुकानें खोल ही रहे थे, कि व्यवहार जगत के धनी 61 वर्षीय प्रदीप नौटियाल की अचानक हृदय गति रूकने से मौत हो गई।

अचेत अवस्था में उनका बड़ा भाई शैलेंद्र नौटियाल ने तुरंत उन्हें वाहन के जरिए संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर पहुंचाया, डॉक्टरों की टीम ने तत्काल जांच की, मगर तब तक वे दुनिया को अलविदा कह चुके थे।

डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर में इस समाचार के फैलते ही शहर में शोक के लहर और मृतक के घर पर कोहराम मच गया, वहीं पैतृक गांव में इस दर्दनाक खबर के पहुंचते ही ग्रामीण शोक संतृप्त हैं।

बृहस्पतिवार को प्रदीप नौटियाल का अंतिम दाह संस्कार ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया गया।

उनके 25 वर्षीय पुत्र सुधांशु नौटियाल ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी।

प्रदीप नौटियाल नरेंद्र नगर में स्टांप वेंडर का कार्य करते थे, और इसी कार्य से वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्य के चलते तथा मधुर व्यवहार के धनी प्रदीप नौटियाल की छवि शहर में एक सरल व शांत स्वभाव की थी।

पालिका के वार्ड नंबर 3 के निवासी प्रदीप नौटियाल बुधवार को नित्य की भांति दुकान पर बैठे थे, कि अचानक उनके सीने में दर्द हो उठा, वे नजदीक ही घर पहुंचे, उनके बड़े भाई शैलेंद्र नौटियाल ने अपने निजी वाहन में उन्हें तुरंत शहर में स्थित सुमन अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वे अपने पीछे अपने पुत्र, पुत्री सहित धर्मपत्नी को छोड़कर चले गए।

बृहस्पतिवार को दिवंगत प्रदीप नौटियाल का अंतिम दाह संस्कार पूर्णानंद घाट मुनी की रेती ऋषिकेश में किया गया।

दाह संस्कार में शामिल सैकड़ो लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। उनके बड़े भाई शैलेंद्र नौटियाल, अपने भाई के निधन पर शोक में डूबे थे।

61वर्षीय प्रदीप नौटियाल न सिर्फ सामाजिक क्षेत्र में चर्चित थे, बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में काफी दखल नहीं रखा करते थे। इसीलिए लोग उनकी बातों का लोहा मानते थे।

उनके देहांत पर व्यापार मंडल नरेंद्र नगर द्वारा शोक में बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा गया।

अपने मृदु व्यवहार, शांत स्वभाव, हंसमुख, समानता व उच्च वैचारिक दृष्टिकोण जैसे गुणों की धनी प्रदीप नौटियाल ने क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई हुई थी।

वे संत निरंकारी मिशन में भी अपनी सेवाएं नियमित रूप से दिया करते थे।

प्रदीप नौटियाल के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

शोक व्यक्त करने वालों में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार,नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, वरिष्ठ संवाददाता वाचस्पति रयाल, मंत्री सुबोध उनियाल के प्रतिनिधि विनोद गंगोटी,श्यामलाल थपलियाल, पत्रकार राजेंद्र गुसाईं, पूर्व सभासद जयपाल नेगी,शूरवीर केंतुरा , मोर सिंह रावत , दिनेश कर्णवाल, राजेंद्र राणा, चंद्र मोहन बिजल्वाण, रमेश सेमल्टी, संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय संचालक गंवर सिंह चौहान, कल्याण सिंह नेगी, महादेव कुड़ियाल, धर्मेंद्र पयाल, राजपाल धमादा, उपेंद्र थपलियाल, राजेश पटेला, राजपाल पुंडीर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *