राजकी शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया धरना- प्रदर्शन

 456 total views

  • जिले भर के 9 विकासखंडों के शाखा संगठनों के पदाधिकारी नरेंद्रनगर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आ धमके
  • मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक विद्यालयी शिक्षा को प्रेषित किया ज्ञापन
  • संघ के 180 से अधिक पदाधिकारियों ने लियार संकल्प, मांगे नही मानने पर सड़कों पर होगा व्यापक प्रदर्शन

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
लंबे समय से लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के आह्वान पर जिला कार्यकारिणी सहित जिले भर के 9 विकासखंडों के शाखा संगठनों के पदाधिकारियों ने नरेंद्रनगर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन कर निदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।

राजकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट,संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा व पूर्व पदाधिकारी अलख नारायण दुबे के नेतृत्व में जिला व शाखा संगठनों के पदाधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक मांगों को हल किये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर पहुंचकर एक दिवसीय धरना/ प्रदर्शन किया।

संगठन के जिला अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत तथा मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट ने सरकार व शिक्षा विभाग पर आक्रोश जताते हुए कहा कि लंबे समय से प्रदेश संगठन की सरकार व शिक्षा विभाग से अनेकों बार त्रिपक्षीय वार्ता हो चुकी है, मगर हैरत की बात यह है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए समझौतों के बावजूद सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक मांगों को हल करने की जहमत तक नहीं उठाई।
संगठन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत व संगठन के पूर्व पदाधिकारी आलोक नारायण दुबे ने सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कथनी व करनी में अंतर बताते हुए कहा कि यदि अब तक हुए समझौतों के मुताबिक सरकार व विभाग प्रकरणों को निपटाने में दिलचस्पी रखता तो मामले कभी के हल हो गए होते।

संगठन के इन प्रतिनिधियों का कहना था कि सरकार व शिक्षा विभाग के आला अधिकारी लंबे समय से मांगों को लटका कर शिक्षकों को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं।

कहा कि यदि सरकार व विभाग जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं करता तो शिक्षक संगठन आंदोलन के ऐलान को बाध्य होंगे।
संगठन की प्रमुख मांगों में एलटी से प्रवक्ता एवं एलटी व प्रवक्ता पदों से प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों के पदों पर प्रोन्नति किये जाने, यात्रा अवकाश बहाल करने, कनिष्ठ व वरिष्ठ वेतन विसंगतियों को दूर करने,5400 ग्रेड पे को राजपत्रित घोषित करने सहित एक दर्जन से अधिक मांगे शामिल हैं।

इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत व जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट के आह्वान पर धरना प्रदर्शन में एकत्रित हुए संघ के 180 से अधिक पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि यदि सरकार जल्द मांगों का निराकरण नहीं करती तो शिक्षक विद्यालयों के बजाय आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

धरना प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा,उपाध्यक्ष यशपाल राणा, वरिष्ठ पदाधिकारी अलख नारायण दुबे, जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत, जिला अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, महिला उपाध्यक्ष रानी पयाल,हितेंद्र पंवार, सुधा कांत गैरोला, नरेंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष शीशपाल भंडारी, भिलंगना के लोकेंद्र रावत, थौलधार के विजय सिंह गुसाईं ,चंबा के अरविंद कोठियाल, प्रताप नगर के नीरज पैन्यूली,जौनपुर के धनवीर रावत,जाखणी धार के रजनीश नौटियाल, के अलावा सुनीता राणा, सरिता नौटियाल, निशा सेमवाल, रिंकी पंवार ,संजय गुसाईं व भगवान सिंह कुठ्ठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकायें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *