हिमाचल के लोक गायक कुलदीप शर्मा के गीतों पर पंडाल में थिरक उठे दर्शक

 497 total views

  • सांस्कृतिक नृत्यों की धूम ने अंतिम प्रस्तुति तक दर्शकों को बांधे रखा पंडाल में
  • मेला समिति के मुख्य संरक्षक, क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उठाया लुत्फ

 

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की दूसरी संध्या हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक नाटीकिंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। नॉटी किंग कुलदीप शर्मा एंड सांस्कृतिक पार्टी ने हिमाचली सहित विविधता भरे लोकगीतों के नृत्यों के साथ प्रस्तुतियां देकर पंडाल में दर्शकों को नाचने/थिरकने पर मजबूर कर दिया।

प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक नाटीकिंग कुलदीप शर्मा की गरजती-लरजती मधुर स्वर लहरियों से भरी आवाज के साथ विविध वाद्य यंत्रों की धमक व थाप पर नाचती नृत्यांगनाओं की सांस्कृतिक छटा ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मां दुर्गा स्तुति के भजन/कीर्तन से रात्रि संध्या के कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए गायक कुलदीप शर्मा की सुमधुर आवाज के तो दर्शक कायल हो गये,वहीं पूरा पंडाल भक्ति मय हो उठा।
नाटीकिंग कुलदीप शर्मा ने मां कुंजापुरी की कृपा, माता का दरबार भक्त,शिल्पा शिमले वालिये,रूपमतिये, दरोगा जी,कुल्लूइती बामणी व बेडू पाको बारामासा आदि भजन कीर्तन व गीतों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इतना ही नहीं मेला समिति के मुख्य संरक्षक, क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल,मेला समिति के अध्यक्ष व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी मां की स्तुति में गाये भजनों सहित मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का कार्यक्रम की अंतिम समाप्ति तक भरपूर लुफ्त व आनंद उठाया।

नृत्य कलाकारों में पूजा, सकू, रीना,राज ठाकुर व सुनील शर्मा तथा कीबोर्ड पर संजू झनकार, ढोलक पर विशाल गंधर्व,ओक्टो पैड पर मोनू, गिटार पर सोनू,बांस गिटार पर हैप्पी तथा तबला पर विक्रम सोनी के बेहतरीन प्रदर्शन की यहां जमकर प्रशंसा हो रही है।
भारी संख्या में दर्शकों के भरपूर समर्थन मिलने से गद्गद् नाटीकिंग कुलदीप शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल तथा मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में श्रोताओं के भरपूर समर्थन व उत्साह की भी प्रशंसा की है।

कार्यक्रम में पीएनबी व एसबीआई के शाखा प्रबंधक, थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट, पालिका के ईओ प्रीतम सिंह नेगी, डा० विक्रम बर्त्वाल, महेश गुसाईं, साकेत बिजल्वाण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *