600 total views
संदीप बेलवाल@ नई टिहरी
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने नई टिहरी बाजार में पॉलीथिन उन्मूलन रैली निकाली।स्वयंसेवियों ने बाजार में पॉलिथीन एवं कूड़ा एकत्रित उसका मौके पर ही निस्तारण किया।
रविवार को एनएसएस स्वयंसेवियों ने विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रांगण से नई टिहरी बाजार में पॉलीथीन उन्मूलन रैली निकाली और नगरवासियों और व्यापारियों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की।
इस दौरान स्वयंसेवियों ने बाजार के आस-पास से करीब 25 किलों पाॅलीथीन एवं कूड़ा थैलों में एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। स्वयंसेवियों ने पाॅलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवियों द्वारा मुख्यालय के नजदीकी गांव बुडोगी में गांव के आम रास्तों व जलस्रोतों की सफाई की गई। साथ ही गांव में स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, बालिका शिक्षा आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल, राजेंद्र नेगी, सुभाष चमोली, रविंद्र परमार, पवन रतूड़ी, हिमानी डबराल, रुचिता, साक्षी, मयंक नेगी, आदि मौजूद थे।