1,103 total views
मोहाली। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ( Ravichandran Ashwin) महान तेज गेंदबाज कपिल देव ( Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले तक अश्विन के नाम 430 विकेट थे।
अश्विन ने पहली पारी में दो विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली Richard Hadley (431) को पीछे छोड़ा और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर पहले श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात (433) और कपिल देव (434)को पीछे छोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन के अब 435 विकेट हो गए हैं। वह दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं।
राज