575 total views
- मंत्री उनियाल व अध्यक्ष पंवार बोले,मेले की भव्यता में सभी का सहयोग प्रशंसनीय
वाचस्पति रयाल @ नरेन्द्रनगर। श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या, म्यूजिक एमजी के नाम से प्रसिद्धि पा चुके गायक, संगीतकार व जानी-मानी फिल्म हस्ती मिलिंद गाबा के नाम रही।
नाच-गाने की अपनी विशेष अदा के लिए जाने जाने वाले मिलिंद गाबा के पंजाबी,हिंदी और फिल्मी गानों पर दर्शक खुलकर झूम उठे।
गाबा के कार्यक्रम को सुनने उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ के सामने, हजारों की भीड़ की क्षमता वाला पंडाल सहित बाहरी रामलीला मैदान भी इतना छोटा पड़ गया कि,दर्शकों का जमावड़ा सड़क पर लग गया।
भारी भीड़ के चलते व्यवस्था बनाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। एक के बाद एक गाबा के गीतों की प्रस्तुतियों के मुरीद हुए युवा दर्शक रामलीला मैदान में मस्ती में नाचते/झूमते नजर आए।
अपने गीत, संगीत और गानों की प्रस्तुतियों से पहले मिलिंद गाबा कार्यक्रम में मौजूद मेला समिति के संरक्षक व सूबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित भारी भीड़ का खैरमकदम करना भी नहीं भूले। गाबा ने मां कुंजापुरी का स्मरण व नमन करते हुए, मां के जयकारों के साथ अपने म्यूजिक नाइट की शुरुआत की।
एक के बाद एक भजन, कीर्तन, पंजाबी व फिल्मी गानों को अपनी गरजती-लरजती आवाज में गाकर, गाबा ने अपनी म्यूजिक नाइट को बहुत खास व यादगार बना डाला।
मेला समिति के संरक्षक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल व मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने मेला में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। उनियाल व पंवार ने मेले में जुटती जा रही भारी भीड़ व निरंतर मेले में बनी हुई शांति व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं व व्यवस्थाएं संभाल रहे मेले की उपसमितियों के कार्यों को सराहा है।
इस दौरान दर्शक दीर्घा में मेला समिति के संरक्षक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, पालिका अध्यक्ष और मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के अलावा प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ़ द फॉरेस्ट वाइल्डलाइफ व राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी, एचओएफएफ अनूप मलिक,डीएस मान, उप जिलाधिकारी व मेला समिति के सचिव देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल सहित विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।