जिले को शिक्षा का हब बनाने को, डीएम मयूर दीक्षित की मुहिम लायेगी रंग

 4,077 total views

  • पुस्तकालयों में निःशुल्क उपलब्ध हों बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें-डीएम

वाचस्पति रयाल @नरेन्द्रनगर।
टिहरी राजशाही के अत्याचारों से आजि़ज आ चुके प्रजा को आजादी दिलाने व टिहरी राजशाही को उखाड़ फेंकने वाले महान बलिदानी श्री देव सुमन के नाम से जाने-जाने वाले जिला पुस्तकालय को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा हाईटेक किए जाने के साथ ही, जनपद के 09 ब्लाॅकों के, 09 स्कूलों में रीडिंग रूम/पुस्तकालय तैयार कर दिए गये हैं।

शिक्षा के प्रति विशेष रुचि रखने वालों का कहना है कि डीएम मयूर दीक्षित की यह मुहिम निश्चित ही बच्चों के भविष्य निर्माण में रंग लाएगी।
बताते चलें कि उक्त संबंध में गुरूवार को जिलाधिकारी ने पुस्तकालयों युक्त सभी 9 ब्लॉकों के 9 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से वीसी के माध्यम से गहन चर्चा की और बताया कि जीवन में सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता,बल्कि लगनशीलता के साथ, कड़ी मेहनत व समर्पण की भावना से कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

वीसी के माध्यम से डीएम से चर्चा में हिस्सा लेने वाले विद्यालयों में राइका० पौड़ीखाल, राइका०नैनबाग, राजकीय इंटर कालेज पावकी देवी नरेंद्रनगर, राइंका०मदननेगी जाखणीधार, राइका मथकुड़ीसैण भिलंगना, राइंका० कीर्तिनगर, राइका गरवाणगाँव प्रतापनगर, राइका० नकोट चंबा, राइका कमान्द थौलधार के छात्र- छात्राएं शामिल थे।

वीसी के माध्यम से जिले के सबसे बड़े अधिकारी डीएम से सीधा संवाद किए जाने से बच्चों का संकोच काफी हद तक गायब लग रहा था और वे निसंकोच वार्तालाप करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने उत्साहित होकर जिलाधिकारी से बात की तथा डीएम का आभार भी जताया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये, कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर पुस्तकालयों में बैठाकर पढ़ाई का कहना माहौल बनायें।

साथ ही पुस्तकालयों में बच्चों की जरूरत एवं मांग के अनुसार निःशुल्क किताबें को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
श्रीदेव सुमन जिला पुस्तकालय में रोस्टर बनाकर प्रातः 09 से सांय 05 बजे तक खुला रखने को कहा गया है। ताकि बच्चे बिना रोक-टोक अपने सुविधानुसार किसी भी समय पुस्तकालय में आ सकें व पुस्तकों का लाभ ले सकें।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और सभी एसडीएम से कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए सुरक्षित और शांत वातावरण मिल सके, इस हेतु अधिक से अधिक रिडिंग रूम बनाने के लिए सामुदायिक भवन या सरकारी भवन को चिन्ह्ति कर प्रस्ताव भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि हर ग्राम पंचायात में एक पुस्तकालय हो, ताकि बच्चे किताबों की ओर अग्रसर हो सकें। ब्लाॅकों में बनाये गये पुस्तकालयों का अधिक से अधिक उपयोग हो सके और वे केवल स्टोर बन कर न रह जायें, इस हेतु जिलाधिकारी ने स्कूल छोड़ चुके बच्चों और पढ़ाई की इच्छुक महिलाओं को भी पुस्तकालयों से जोड़ने के लिए प्रधानाचार्यों को उनका विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

साथ ही स्कूल समय के बाद भी पुस्तकालय संचालित हो सकें, इसके लिए अतिरिक्त स्टाॅफ को तैनात करने को कहा गया है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रतापनगर आशिमा गोयल द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलोें के अध्यापकों के सहयोग से कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों हेतु प्रत्येक विषय को लेकर तैयार किया गया परीक्षा जीतो अभियान प्रोजेक्ट को पीपीटी के माध्यम से प्रसारित किया गया।
बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के सुदूर क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं एवं विशेष रूप से पढ़ाई में कमजोर बच्चों को लेकर परीक्षा जीतो अभियान प्रोजेक्ट में 10 साल के परीक्षा प्रश्न पत्रों से प्रश्न उठाकर माॅड्यूल तैयार किया गया है।

इसके साथ ही लेक्चर वीडियोज़ भी तैयार किये जा रहे हैं, ताकि बच्चे वीडियों के माध्यम से भी पढ़ सकें और उनका पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास बढ़ सके।

जिलाधिकारी ने परीक्षा जीतो अभियान प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है और निश्चित ही इससे बच्चों को काफी सहायता मिलेगी, अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर वीडियो सामग्री को जनपद के अन्य स्कूलों में भी साझा किया जायेगा।
परीक्षा जीतो अभियान की सामग्री, सभी बच्च्चों को उपलब्ध कराने तथा पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ फरवरी में ही बैठक करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गये। जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि परीक्षा को लेकर घबरायें नहीं, अभी से तैयारी शुरू कर दें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार उपस्थित रहे, जबकि सीईओ एसपी सेमवाल, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल सहित नौ ब्लाॅकों के नौ स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राएं वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में जुडे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *