नेपाल में भूकंप और मैक्सिको में तूफान से जान गंवाने वाले लोगों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और सहायता

 150 total views

नई दिल्ली। मेक्सिको में तूफान ओटिस से बड़े पैमाने पर जनहानि हुई, जिसमें कम से कम 48 लोगों की जान चली गई । प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रतिपादक मोरारीबापू ने सभी मृतकों के परिवारों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की राशि अर्पण की है। कुल 7,20,000 रुपये की यह राशि अमेरिका स्थित रामकथा के श्रोताओं द्वारा रेड क्रॉस को दान की जाएगी।

उसी तरह, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट इलाके में विनाशकारी भूकंप आया, जिसके चलते अब तक मिली खबरों के मुताबिक 157 लोगों की मृत्यु हो गई है। पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक मृतक के परिवारों को भारतीय मुद्रा में 11,000 रुपये, यानि कि कुल 17,27,000 रुपये की राशि अर्पण की है। यह राशि देश-विदेश के रामकथा श्रोताओं के सहयोग से दी जाएगी। मोरारीबापू ने दोनों घटनाओं में मारे गए लोगों को कुल 24,47000 रुपये की राशि अर्पण की है।

मोरारी बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *