झांकी व मार्च पास्ट में राबाइंकॉ नरेंद्रनगर,शिशु मंदिर,गुरु राम राय, महावि०नरेन्द्रनगर का रहा दबदबा

 566 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
गत 15 अक्टूबर को भव्य झांकियों के साथ शुरू हुए श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला निरंतर ऊंचाइयों को छूता चला जा रहा है।
विद्यालयों द्वारा की जाने वाली झांकियों के निर्माण में शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राएं  की बड़ी मेहनत रहती है।

झांकियों का प्रदर्शन प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च वर्ग सहित तीन श्रेणियों में आयोजित किया जाता है। प्रदर्शन के लिए मुख्य आकर्षण मेले तीन वर्गों में आयोजित झांकियों के परिणाम के लिए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक भी बड़े उत्सुक रहते हैं।
उद्घाटन के दिन विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा निकाली गई झांकी प्रदर्शनी के प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर पहले स्थान पर,पुष्पा बडेरा ढालवाला दूसरे स्थान पर एवं आंचल विद्या भारती तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं माध्यमिक वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर पहले,माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी दूसरे व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवल धार तीसरे स्थान पर रहे।
उच्च वर्ग में धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर 78 अंक लेकर पहले स्थान पर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर 68 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में आयोजित मार्च पास्ट में प्राथमिक वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल 68 अंक लेकर पहले स्थान पर, माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी 64 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
माध्यमिक वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल 73 अंक लेकर पहले व माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी 72 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *