दाबड़ा में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

 2,638 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्लीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का दाबड़ा में लगे रात-दिन के 7 दिवसीय शिविर में किये कार्यों,आमजन से हुए संवादों व समूहों की गतिविधियों की सारगर्भित रिपोर्ट व शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कैंप का समापन हो गया।

सात दिवसीय कैंप के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व खाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार सिंह ने सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन शिविरों को लगाई जाने का मकसद स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना होता है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में सामुदायिक तौर पर समूहों में कार्य करते हुए, समाज सेवा की भावना पैदा होती है, तथा व्यक्ति आगे चलकर समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ० राम भरोसे ने स्वयंसेवियों व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में रहकर बच्चे एक यूनिटी में कार्य करने के उचित तौर तरीके सीखने के साथ, एक दूसरे का सहयोग करने व अनेकों साहसिक गतिविधियां सीखते हैं, जिसका सदुपयोग वे समाज व स्वयं को आगे बढ़ाने में करते हैं।

कहा कि ये ऐसे शिविर होते हैं, जहां एन एस एस के स्वयंसेवकों को विभिन्न साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ समाज में, प्रेम की भावना जागृत करने, नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने, में भाईचारा और टीम भावना तथा जोखिम की क्षमता बढ़ाने सहित तमाम गतिविधियां शामिल होती हैं।

डॉ राम भरोसे ने कहा कि इन शिविरों में जीवन सार्थक करने और दूसरों के सहयोग के लिए बहुत कुछ सीखने और अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि व दाबड़ा के प्रधान राम लाल गैरोला,राज खाती,डॉ0 रीना सिंह, पोखरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी0आर0 बैरवान,जोत सिंह असवाल ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये‌।
स्वयं सेवी अंजली बिजल्वाण,अक्षा असवाल द्वारा सभागार में सात दिवसीय शिविर में हुई गतिविधियों का ब्यौरा व विस्तृत रिपोर्ट समापन अवसर पर प्रस्तुत की।

जबकि स्वयंसेवी अंजना व सुमन द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों ने सभी का मन मोह लिया।
ग्रुप कॉमण्डर अंजली, अक्षा, निकिता,अंकिता को शिविर का Best Volunteer घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
स्वयंसेवियों में अंजलि बिजल्वाण, कोमल अंजली,प्रियंका, काजल, रीतिका द्वारा गढ़वाली, पंजाबी, रंगारंग प्रस्तुतियों के अलावा,दहेज प्रथा व नशा मुक्ति पर भी लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गई।

रात दिन की सात दिवसीय शिविर की सफल संचालन व समापन के लिए सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सरिता सैनी के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिविर का सफल संचालन व समापन हो पाया है।
समापन के मौके पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजल्वाण सहित महाविद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं व शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी व अन्य समारोह में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *