जनपद के 13 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन

 1,148 total views

  • स्वास्थ्य संवारने व करियर बनाने के माध्यम हैं खेल-सुबोध
  • 16 से 19 फरवरी तक अहमदाबाद में जिले के 13 छात्र-छात्राएं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लेंगे भाग

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
विगत 25 एवं 26 दिसंबर 2023 को जिला एथलेटिक्स फेडरेशन की तथावधान में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए 250 खिलाड़ियों में से 13 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

बताते चलें कि जनपद स्तर पर चयनित ये 13 छात्र-छात्राएं आगामी 16 से 19 फरवरी तक गुजरात स्टेट के अहमदाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय प्रवक्ता व जनपद टिहरी के जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमल नयन रतूड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है।

रतूड़ी ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन को लेकर जिले के 9 विकासखंडों में विगत 25 एवं 26 दिसंबर 2023 को चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी। रतूड़ी ने बताया कि अंडर 14 से 16 वर्ग की प्रतियोगिता में जिले के शामिल 250 बच्चों में 13 बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

उन्होंने बताया कि चयनित बच्चों में राइंकॉलेज घुमेटीधार से कुमारी किरण, सुजल डोभाल,साहिल गुनसोला, राइका अखोड़ी से दिव्या चमोली, रा बालि इंटर कॉलेज थत्यूड़ से दीपिका रावत, राजकीय इंटर कॉलेज मिश्रणगांव से नंदनी ,राइका धारकोट से अंशिका व सीमा, राइंकॉ रजाखेत से हनि पेटवाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज ओडाडा से सक्षम रावत का चयन किया गया है।

रतूड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा खेलकिट प्रदान की गई।इसके लिए एसोसिएशन ने उनका आभार व्यक्त किया है।

चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को विजय की शुभकामनाएं देते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
खेल मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विकास के लिए जहां महत्वपूर्ण है, वहीं आज युवा खेलों के माध्यम से अपना करियर बना रहे हैं।
कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने, दिमागी क्षमता बढ़ाने, सामारिक अभ्यास करने और टीमवर्क के अवसर प्रदान करने में जहां महत्वपूर्ण है, वहीं खेल जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने, सकारात्मक दृष्टि से सोचने,संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करने से लेकर स्वास्थ्य संवारने व व करियर बनाने का आज के दौर में सबसे बड़ा माध्यम है।

टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय व विधानसभा भिलंगना के विधायक शक्तिलाल ने भी भविष्य में एथलेटिक्स एसोसिएशन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, मंडलीय मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली,जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी पूर्व जिला खेल समन्वयक महेश पालीवाल ,सूर्यप्रकाश जोशी,ब्लॉक खेल समन्वय उपेंद्र मैठानी,सुरेंद्र कुमार के अलावा व्यायाम शिक्षकों में विपिन रावत ,आजाद बिष्ट ,यशपाल सिंह रावत ,दिनेश बिष्ट,दिनेश चंद्र जगूड़ी आदि ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा जताई कि भविष्य में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन जनपद से और भी प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *