982 total views
- क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस
- टिहरी के भिलंगना ब्लॉक अखोड़ी गांव का है मामला
वाचस्पति रयाल @ नरेन्द्रनगर। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में वन विभाग के शूटरों ने गुलदार को ढेर कर दिया है। मारे गए नर गुलदार की उम्र करीब 7 वर्ष बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत गुलदार के दांत घिसे हुए और नाखून भी टूटे हुए हैं। गुलदार को मार गिराए जाने के बाद अखोड़ी और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
16 अप्रैल को सायं लगभग 7 बजे अखोड़ी गांव में गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बना दिया था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मार गिराने के लिए शूटर गंभीर सिंह भंडारी और जॉय हुकिल को वहां तैनात किया था। गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए विभाग ने चार ट्रैप कैमरा भी लगाये थे।
रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास गुलदार उसी घटना स्थल पर पहुंचा जहां उसने बच्चे को निवाला बनाया था। शूटर गंभीर सिंह भंडारी ने गुलदार पर गोली मारी, लेकिन वह घायल होकर भाग गया। रातभर गुलदार नहीं दिखा। मंगलवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो गुलदार वहीं पास के गदेरे में झाडियों के बीच पड़ा मिला। शूटर गंभीर सिंह और जॉय हुकिल ने अलग-अलग दिशा से मोर्चा संभालते हुए गुलदार को गोली मारकर ढेर कर डाला।
गुलदार मारे जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंचे। रेंज कार्यालय में गुलदार का पोस्टमार्टम किया गया। रेंजर नौटियाल ने बताया कि मारा गया गुलदार नर है और उसकी उम्र 7 साल के करीब है। बताया कि गुलदार के नाखून टूटे हुए और दांत भी घिसे हुए है। बताया फिलहाल वन कर्मियों को अखोड़ी गांव में गश्त करते रहने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से रात के अंधेरे में अकेले बाहर न निकलने की भी हिदायत भी दी है।