देवी जागरण में लोक गायक गजेंद्र राणा व निधि राणा के भजन/कीर्तनों पर झूमे दर्शक

 836 total views

  • मां पावकी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा
  •  मां के दरबार में सच्ची श्रद्धा के साथ मन्नतें मांगने वालों की मुरादअवश्य पूरी होती है

वाचस्पति  रयाल@ नरेन्द्रनगर। पट्टी दोगी के केंद्रीय स्थल में स्थित माँ पावकी देवी के मंदिर में इन दिनों नवरात्रों की धूम मची है।
समुद्र तल से लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर क्षेत्र में ठंड के बावजूद श्रद्धालु रात्रि को भी बड़ी संख्या में जागरण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

कुलदेवी के पुजारी प्रमोद रयाल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मंदिर गर्भ गृह के हिस्से में हरियाली डाली गयी है।
यह भी बताते चलें कि ग्राम पंचायत नाई गांव के भद्र जेठुड़ी पुरुषों द्वारा कुछ वर्षों पूर्व नवरात्रों के मौके पर मंदिर में हरियाली डालने की शूरुआत की गयी थी, बरसों पूर्व की गयी यह शुरुआत आज भव्य रूप में प्रदर्शित हो रही है। श्रद्धालु भक्तजन इस कार्य को शुरू करने वाले सज्जनों व मंदिर पुजारी का भी आभार व्यक्त कर रहे हैं,कि उनके इस नेक कार्य की शुरुआत के दम पर ही अब हर वर्ष नवरात्रों के पावन अवसर पर मंदिर में हरियाली डालते हुए भव्य जागरण का आयोजन किया जाता है।

मान्यता है की मां भगवती पाव की देवी, ऐसे अपने सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, जो सच्ची श्रद्धा के साथ मंदिर में मन्नतें मांगने जाते हैं। इस वर्ष मंदिर में जागर के पारखी दीपक व साथी के ढोल-दमाऊ की थाप पर,मां के गगनभेदी नारों व मां के भक्ति भाव के भजनों/कीर्तनों के गायन करते हुए भव्य झांकी निकाली गई।

भव्य नवरात्र के जागरण के इस पावन अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की नित्य प्रति भारी भीड़ लगी हुई है। पिछले कुछ सालों से नवरात्र के पावन मौके पर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं। नवरात्र के दौरान मंदिर में नाई गांव के जेठुड़ी बन्धुओं द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम के लिए क्षेत्र वासियों ने जेठूड़ी बन्धुओं का आभार व्यक्त किया है।

गढ़वाल की प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा व निधि राणा के द्वारा प्रस्तुत जागरण गीत व भजन/कीर्तनों से समूचा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। भजन/कीर्तनों पर श्रद्धालु झूमते/थिरकते नजर आए।

इस मौके पर कुल देवी के पुजारी पंडित प्रमोद रयाल व अध्यक्ष जगवीर जेठुडी, ग्राम घीगुड के भीम सिंह चौहान,मेरबान, सचिव बने सिंह अबल सिंह , दीवान सिंह जेठुड़ी, दीपक, गजेंद्र सिंह , महिपाल जेठुड़ी, जिला पंचायत सदस्य सुमन पुंडीर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुंडीर, शूरवीर सिंह , सुरेंद्र, रणवीर, धनवीर आदि श्रद्धालु भक्तजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *