858 total views
- बा०इ०कॉ०नरेंद्रनगर,एसजीआरआर नरेंद्रनगर व न०म०वि० बीपुरम रहे अव्वल
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में जिलेभर के माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
उन्होंने गढ़वाली, जौनसारी, कुमांऊनी सहित देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया।
बुधवार रात को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कुंजापुरी मेले की चतुर्थ सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने वाद्य यंत्रों की सुर-ताल पर नाचते गाते संस्कृति के ऐसे रंग बिखेरे कि दर्शक दीर्घा में युवक-युवतियां भी झूमते नजर आए।
..लहू अपना दे दूं चमन के लिए……
कार्यक्रम की शुरुआत दैणी ह्वै मां कुंजापुरी के साथ हुई। जीआईसी नरेंद्रनगर के छात्रों ने कव्वाली की प्रस्तुति बोल लहू अपना दे दूं चमन के लिए, मेरी जान है मेरे वतन के लिए गाकर पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कोदा-झंगोरा.…..
माउंट कार्मल क्रिश्चिएन एकेडमी की ओर से किस्सा लड़की का कव्वाली, उत्तराखंड आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध गीत कोदा-झंगोरा खाएंगे उत्तराखंड बनाएंगे जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति दर्शनीय रही।
चलो बुलावा आया है……
वहीं जीजीआईसी की छात्राओं ने मां ने दरबार लगाया है, चलो बुलावा आया है और गढ़वाली झुमेलो की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाह- वाही लूटी।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय आमपाटा, नरेंद्र महिला विद्यालय बीपुरम, मदर मेरिकल शीशमझाड़ी, संस्कार सृजन ढालवाला सहित 10 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 19 शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, बदले में दर्शकों ने खूब तालिया की बौछार कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
माध्यमिक बालिका वर्ग के अनिवार्य प्रस्तुतियों में नरेंद्र महिला विद्यालय बीपुरम ने प्रथम, जीजीआईसी नरेंद्रनगर ने दूसरा व पुष्पा बढ़ेरा ढालवाला तीसरे स्थान पर रहे, जबकि ऐच्छिक वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने पहला, नरेंद्र महिला विद्यालय बीपुरम ने दूसरा व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आमपाटा ने तीसरा स्थान पाने में सफलता हासिल की।
बालक अनिवार्य वर्ग में श्री गुरु राम राय पहले, जीआईसी नरेंद्रनगर दूसरे व ऐच्छिक वर्ग में जीआईसी नरेंद्रनगर पहले, माउंट कार्मल क्रिश्चिएन एकेडमी दूसरे स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक छटा बिखेरने वाले मनमोहक प्रस्तुतियों का कार्यक्रम में मौजूद वन मंत्री सुबोध उनियाल व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार भी कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति तक पंडाल में जम रहे, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब लुफ्त उठाया।
इस मौके पर मदनलाल चमोली, रितु राज सिंह नेगी, पुष्पा राणा, सभासद मनवीर नेगी, विनीता, ममता, आशा टम्टा, साकेत बिजल्वाण, नरपाल भंडारी, बीईओ ओमप्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य मंजू चौहान, डीएस गौतम, अशोक कुमार, सुरेंद्र दत्त भट्ट , डॉ विक्रम बर्त्वाल, डॉ हिमांशु जोशी,डॉक्टर संजय कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।