मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 82 विद्यार्थियों के चयन पर BEO वर्मा ने जताई खुशी

 2,739 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विकासखंड नरेंद्रनगर से कक्षा 6 व 10 में अध्यनरत 82 छात्र-छात्राओं के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की है।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि टिहरी जनपद के विकासखंड नरेंद्रनगर से छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 10 व कक्षा 6 के क्रमशः 43 तथा 39 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 6, 7 व 8 में क्रमशः 600,700 व 800 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
जबकि कक्षा 10 में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11 एवं 12 में ₹1200 प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि कक्षा 9 के लिए माह फरवरी 2024 में प्रतियोगी परीक्षा प्रस्तावित है। जिसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 व 10 में ₹900 प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

बताया कि उपरोक्त समस्त छात्रवृत्ति उत्तराखंड सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से संबंधित छात्र-छात्राओं के खातों में शीघ्र ही हस्तांतरित की जायेगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं संस्थाध्यक्षों को हार्दिक बधाई देते हुए, नव वर्ष की मंगल कामनाएं की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *