हिम्मत,साहस व जुनून के दम पर हासिल होते हैं बड़े लक्ष्य : सुबोध

 1,536 total views

  • राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का पहले मैच में पौड़ी विजय

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
 शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज में 7 से 10 जनवरी तक चलने वाले 4 दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन, महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री व राज्य फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध उनियाल ने सरस्वती के चित्र का अनावरण, दीप प्रज्वलन व हवा में गुब्बारों को छोड़ व बाल पर किक् मारने के साथ किया।

मुख्य अतिथि से टीमों के खिलाड़ियों का परिचय भी करवाया गया। इससे पूर्व नगर में पहुंचने पर खेल-प्रेमियों व उपस्थित नागरिकों ने फूल-मालाओं के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के आगमन पर बालाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान व उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खेल-प्रेमियों व उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

बताते चले हैं कि खेल निदेशालय के सौजन्य से, जिला प्रशासन टिहरी के मार्गदर्शन ,राज्य व जिला फुटबॉल संघ टिहरी के समन्वय से आयोजित, इस द्वितीय टिहरी कप, महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 16 महिला टीमों का हिस्सा लेना, महिलाओं की खेलों के प्रति बढ़ती हुई रूचि को दर्शाता है।

इस मौके पर महिला खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ हिम्मत व साहस से भरे जुनून के दम पर पहाड़ जैसा कठिन लक्ष्य भी आसान लगने लगता है। और वह दिन दूर नहीं होता जब मेहनत करने वाला व्यक्ति सफलता के शिखर को छू लेता है।

सुबोध उनियाल ने कहा जीवन में कुछ हासिल करने के लिए, दृढ़ता के साथ हिम्मत,जुनून,धैर्य व साहस के बलबूते सफलता पराकाष्ठा पर पहुंचा व्यक्तित्व आनेवाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक आदर्श स्थापित कर जाता है।

मुख्य अतिथि उनियाल ने कहा कि खेलों से अनुशासन, अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा, उद्देश्य के प्रति सजग रहना, लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्षरत रहना, काम के प्रति निष्ठावान व समर्पित रहना जैसी चीजें सिखाता है। कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है।

उनियाल ने कहा कि प्रदेश से 16 महिला फुटबॉल टीमों का इस टूर्नामेंट में प्रतिभा करना, दर्शाता है कि महिलाएं बढ़-चढ़कर खेलों में रुचि दिखा रही हैं। महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए सरकार कृत संकल्प है। आज युवतियां भी युवकों के समान,खेलों को अपना करियर बनाने में बेहिचक आगे आ रही हैं, उन्होंने प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, कहा कि वे खेलों के प्रति समर्पित होकर प्रदेश व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार द्वारा नगर में किए गए, शानदार विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए, मुख्य अतिथि उनियाल ने कहा कि आने वाले दिनों में ये कार्य सभी को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।

फुटबॉल का पहला मैच जनपद पौड़ी व बागेश्वर के बीच खेला गया, जिसमें जनपद पौड़ी 1- शून्य से विजयी रहा
जिला क्रीडा अधिकारी ऋतु जैन ने बताया कि प्रदेश के 13जनपदों में से 10 जनपदों से एक -एक व पिथौरागढ़,उत्तरकाशी तथा नैनीताल जनपद से दो-दो टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन के मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाईं, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी देहरादून निधि बेंजोला, जिला फुटबॉल सचिव टिहरी देवेंद्र सिंह राणा व साकेत बिजल्वाण आदि मौजूद थे।

खेल मैदान को तैयार करने में ठंड के इस मौसम में पसीना बहाने वाले प्रकाश चंद्र ड्यूंडी, मनोज गंगोटी, राजू भारती, सूर्य प्रकाश जोशी, महेश पालीवाल, चंद्र देव नौटियाल आदि शिक्षकों के कार्यों की सभी ने जमकर सरहाना की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश गुसाईं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *