1,030 total views
जागरूक मतदाता बदल देते हैं देश का भाग्य-डॉ०संजय कुमार
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
आगामी लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता लोकतंत्र की विशेषताओं को समझते हुए,अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसको लेकर यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में रैली निकालते हुए, आमजन सहित मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान के लिए, मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
वृहद रूप में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकालने के मकसद से महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नरेंद्रनगर पालिका की रामलीला मैदान में एकत्रित हुए।
पालिका के रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली नंदी बैल से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचते ही एक गोष्ठी में तब्दील हो गई।
गोष्ठी से पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर तले निकाली गई रैली के दौरान एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राएं अपने-अपने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगनों से लिखित तख्तियों को हाथों में लिए हुए थे, और मतदाता जागरूकता संबंधित नारेबाजी करते हुए, सभी को मतदान के लिए जागरुक कर रहे थे।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं।मतदाता जागरूकता के प्रचार- प्रसार के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन शंभू नाथ सिंह सेठवाल व उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने धरातल पर काम करने के लिए शिक्षक समुदाय व छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया है।
तहसील प्रांगण में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए, शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान रैलियां निकाली जा रही हैं।
तहसीलदार उनियाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान अपेक्षित है।
तहसीलदार उनियाल ने कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य और राष्ट्र धर्म है। लिहाजा जागरुक मतदाता औरों को भी मताधिकार के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
नरेंद्र नगर तहसील सभागार में मौजूद ईवीएम मशीन विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान करने की जानकारियां दी गईं।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन, पोस्टर/चार्ट, निर्माण आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते आ रहे हैं।
डॉ संजय कुमार ने वोट के अधिकार की अहमियत से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। साथ ही कहा कि मतदाता ही देश के असली भाग्यविधाता हैं, जिन्हे चुनाव में योग्य प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान कर एक सशक्त लोकतान्त्रिक राष्ट्र के निर्माण की नींव मजबूत करनी हैI
कार्यक्रम मे महाविद्यालय स्टाफ के डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉ नताशा, डॉ सोनी तिलारा, विजेंद्र नारायण कोटियाल, अजय, भूपेंद्र, पीएलवी सरिता कोठियाल, उषा केंतुरा, पीयूष काला,डी के शर्मा के अलावा प्रिया धमांदा, आदित्य,सक्षम, अभिषेक अंजलि रमोला, नीरज शिवानी, तेजस आदि उपस्थित थे।