जज सेठवाल व तहसीलदार उनियाल के निर्देशन में हजारों बच्चों ने यादगार बना डाला प्रभात-फेरी सामूहिक झंडा रोहण में एसडीएम ने फहराया ध्वज

 946 total views

 

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
यूं तो हर वर्ष देश-प्रदेश के सरकारी संस्थनों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है।
मगर इस बार माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी सेवा विधिक प्राधिकरण के अनुपालन में प्लान आफ एक्शन के तहत सिविल जज जूनियर डिवीजन नरेंद्रनगर शंभू नाथ सिंह सेठवाल व तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के मार्गदर्शन में नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई प्रभात फेरी में उमड़ी बच्चों की भारी भीड़ ने इस बार की रैली को और भी शानदार व यादगार बना डाला।

यहां स्थित पालिका के रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई भव्य रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ग्रेनरी भवन,पंत चौराहा,सुमन अस्पताल, तहसील भवन व नंदी बैल होते हुए पंत चौराहे पर पहुंची।
नगर में स्थित प्राथमिक से इंटर कॉलेज तक के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली के दौरान, बच्चे अपने-अपने विद्यालयों के बैनर हाथों में लिए हुए,देशप्रेम से ओत-प्रोत गगन भेदी नारों से न सिर्फ औरों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहे, बल्कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर,आजादी के अमृत महोत्सव की भव्यता व दिव्यता के प्रति सभी को झंकृत कर रहे थे।

भारी संख्या में रैली में शामिल हुए छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन शंभू नाथ सिंह सेठवाल ने कहा कि आज का दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए बलिदान हुए महान विभूतियों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है।

भारी संख्या में प्रभात फेरी रैली में शामिल हुए शिक्षण संस्थानों के बच्चों, शिक्षक समाज व रैली में उपस्थित नागरिकों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री सेठवाल ने देश के संविधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बगैर संविधान के कोई भी देश नहीं चला करता।
इस मौके पर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने प्रभात फेरी सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की सक्रिय भूमिका को सराहा।

पालिका के मैदान में आयोजित सामूहिक झंडा कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने ध्वज फहराया व सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद मिली इस आजादी को संरक्षित रखने का जिम्मा हम सब का है। मातृभूमि के रक्षा और उसकी प्रगति के लिए, चिंतन मनन करते हुए। आज काम करने की जरूरत है।

इस मौके पर पालिका के रामलीला मैदान में मिष्ठान वितरण किया गया।
विद्यालयों में देश भक्ति से ओत-प्रोत लघु नाटिकाएं व शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भव्य प्रभात फेरी का नेतृत्व प्रधानाचार्य पंकज ड्यूंडी, प्रधानाचार्य सुनील सिंह,शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी, एडवोकेट विकास उनियाल,कमलेश, गणेश रतूड़ी,रविंद्र कुमार, लेखराज सिंह, अनीता रावत, विकास चंद्र, पीएलवी उषा कैन्तुरा, सरिता कोठियाल आदि कर रहे थे।

इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह नेगी, दिनेश सिंह नेगी, धर्म सिंह चौहान, मदन चमोली आदि थे।

उधर पट्टी क्लीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
आसपास के रिहायशी इलाके में तिरंगा यात्रा निकालने के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ राम भरोसे, श्रीमती सरिता देवी, डॉक्टर मुकेश सेमवाल,डॉक्टर विवेकानंद भट्ट, डॉक्टर वंदना,डॉ सुमित पंवार,रचना राणा, रेखा नेगी,नरेंद्र बिजवल्वाण आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *