1,647 total views
- समाज की रीढ़ ,राष्ट्र के विकास के आधार व उम्मीदें हैं युवा- डॉ० महर
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में देवभूमि उद्यमिता केंद्र तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है।
सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० राजेश कुमार उभान ने कहा कि बदलते भारत में युवा कैसे आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार अनेकों तरह की जनहित व लाभकारी योजनाएं देश भर में लागू कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धरातल पर उतारे जाने वाली ये योजनाएं, जहां देश को प्रगति की ओर बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी, वहीं युवाओं के भविष्य का ऐसा निर्माण होगा कि वे रोजगार की तलाश में नहीं बल्कि औरों को रोजगार मुहैया कराने की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
कहा कि संघर्ष व जुनून के साथ युवा इस दिशा में आगे बढ़ेंगे तो ये योजनाएं युवाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगी।
इस मौके पर इस 12 दिवसीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय महर ने देवभूमि उद्यमिता योजना को सारगर्भित शब्दों में सविस्तार समझाते हुए कहा कि इस योजना का मकसद रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने वाले युवाओं को पर्यटन, प्रौद्योगिकी, फलोत्पादन एवं होम स्टे उद्यमिता से जोड़ना है। ताकि आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में वे देश-प्रदेश के साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सकें। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र के विकास के आधार हैं, उम्मीदें हैं।
डॉ महर ने कहा देश व समाज की रीढ़ माने जाने वाली युवा पीढ़ी यदि आगे बढ़ने की मन में ठान लें, तो वे देश व समाज को सफलता के शिखर पर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं। कहा इसका उदाहरण जापान हमारे सामने है।
प्रो०आशुतोष शरण ने कहा कि आइडियाज और विचार सभ्यता के संवाहक होते हैं, जिनको क्रियान्वित करना आवश्यक है।
डॉ० राजपाल रावत ने उद्यमिता विषय की महत्ता को इंगित करते हुए कहा कि सरकार का मकसद योजनाओं को धरातल पर उतार कर, युवा स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर औरों को रोजगार देने वाला बने। उद्यमिता प्रशिक्षक धनी राम ने उद्यमिता में उत्कृष्टता को आवश्यक बताया।
उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद के मेहुल समधिया ने उद्यमिता में अवसरों को भुनाकर आगे बढ़ने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ० संजय महर ने किया।
इस अवसर पर नामी-गिरामी छायाकार विशाल त्यागी, डॉ० विक्रम बर्त्वाल, डॉक्टर आराधना, डॉक्टर विजय, डॉक्टर नताशा, अजय व शिशुपाल सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।