न्यायिक मजिस्ट्रेट शंभू नाथ सिंह सेठवाल की लोक अदालत में निपटाये 121 मामले

 1,175 total views

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में आयोजित हुई लोक अदालत

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में,न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन नरेंद्रनगर के न्यायिक मजिस्ट्रेट शंभूनाथ सिंह सेठवाल की अदालत में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आईपीसी,मोटर व्हीकल व 138 एनआई एक्ट सहित अन्य प्रकरणों में 121 मामलों का निस्तारण किया गया।

उक्त मामलों के समझौतों के दौरान डेढ लाख की लगभग धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई।
इस दौरान समझौता करने वाले, ना सिर्फ़ खासे खुश नजर आ रहे थे,बल्कि राष्ट्रीय लोक अदालतों की स्थापना के लिए सरकार व अदालत के कार्यों की सराहना भी कर रहे थे।

समझौते के जरिये न्याय पाने वालों का कहना था,कि इस तरह की लोक अदालतों से गरीबों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल जाता है।
इस मौके पर अधिवक्ता गुरविंदर सिंह, प्रमोद नेगी,विकास उनियाल व जगबीर सिंह राणा का कहना था कि,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार आयोजित की जाने वाली लोक अदालतों में, विवादों को समझौतों के माध्यम से सुलझाने का एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मंच है।
अधिवक्ताओं का कहना था कि इस तरह की लोक अदालतों में समझौता वर्जित अपराधों को छोड़कर,अन्य सभी प्रकार के सिविल वाद व अन्य तरह के अपराधिक मामले निपटाये जा सकते हैं। कहा कि लोक अदालत के फसलों के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती है। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालतों में गरीबों को सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान किया जाता है।

लोक अदालत के दौरान अधिवक्ताओं के अलावा पेशकार गणेश प्रसाद रतूड़ी, अनीता रावत, प्रदीप खंडूरी, सौरभ सिंह तथा पीएलवी श्रीमती उषा कैन्तुरा, श्रीमती सरिता कोठियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *